कोरोना मरीजों का आंकड़ा 11 हजार के पार
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में दिन पर दिन बढ़ोत्तरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब इस महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या 11 हजार के पार पहुंच गई है। मंत्रालय के मुताबिक, अबतक 11 हजार 439 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 377 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि 1306 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थय मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 178 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, गुजरात में 28, पंजाब में 12, दिल्ली में 30, तमिलनाडु में 12, तेलंगाना में 17, आंध्र प्रदेश में 9, कर्नाटक में 10, पश्चिम बंगाल में 7, जम्मू-कश्मीर में 4, उत्तर प्रदेश में 5, हरियाणा में 3, राजस्थान में 3, केरल में 3, झारखंड में 2, बिहार, असम, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में एक-एक मौत हुई है। हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 11439 हैं, इनमें 9756 एक्टिव पेशेंट है। वहीं दूसरी ओर अब तक मरने वालों की संख्या 377 हो गई है। जबकि 1306 मरीज ठीक हुए हैं। देश में जान गंवाने वाले 377 लोगों में से सबसे अधिक 178 लोग महाराष्ट्र के हैं। राजस्थान में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 29 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1034 हो गयी है। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक जयपुर में 15 नये मामले सामने आए। इससे अकेले जयपुर में ही वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 468 हो गयी है। इसके अलावा जोधपुर में सात व कोटा में सात नये मामले सामने आए हैं। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ साथ 54 वे लोग भी शामिल हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया है। दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या 1,998,111 है। वहीं करीब एक लाख 26 हजार लोग दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते दम तोड़ चुके हैं। दुनियाभर में करीब 613,886 लाख केस सिर्फ अमेरिका में हैं।