शहीद अग्निशमन कर्मचारियों को दी श्रद्धांजलि

0

रुद्रपुर(उद सेवाददाता)। 76 वें राष्ट्रीय अग्नि शमन सेवा दिवस पर शमनम अग्नि – शरणम अग्नि स्लोगन के साथ मुख्य अग्निशमन अधिकारी वंश बहादुर यादव की अगुवाई में आज फायर स्टेशन में गत वर्ष शहीद हुए अग्नि शमन कर्मचा रियों के नाम पढ़ कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई साथ ही दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्माओ की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। श्री यादव ने बताया कि वर्ष 1944 में आज ही के दिन विक्टोरिया डाक मुंबई में सेना की विस्फोट सामग्री से भरा जहाज लपटों की आगोश में समा गया था। आग पर काबू पाने के लिए मुंबई फायर सर्विस के सैकड़ों अधिकारी व कर्मचारी मौके पर भेजे गए जिनके अटूट साहस और पराक्रम के प्रदर्शन से आग पर नियंत्रण तो कर लिया गया लेकिन इस दौरान 66 दमकल कर्मी शहीद हो गए। प्रभारी अग्निशमन अधिकारी रामधारी यादव ने बताया कि आज से आगामी 20 अप्रैल तक अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया जाना है लेकिन लाॅक डाउन के चलते इस अभियान में लाॅक डाउन के नियमों का भी पूरा पालन किया जाएगा तथा लोगों को अग्नि पर काबू पाने के लिए जागरूक करने को विशेष अभियान चलाए जाएंगे। इस दौरान चंद्रप्रकाश, वीरेंद्र मौर्य, दीवान सिंह, दिनेश पाठक, दीपक जोशी, हरीश बोरा, लोकपाल, जगदीश, मोहनचंद, नीरज, मदन, भगवत सिंह, देवेंद्र सिंह, चंदन सिंह सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.