6 फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेताओ का किया चालान

0

हल्द्वानी(उद संवाददाता)। जिलाधिकारी सविन बंसल के आदेशों के क्रम में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा सब्जी एवं फलों की लगभग 60 दुकानों की चैकिंग की गई। टीम मे अपर जिलाधिकारी कैलाश टोलिया के नेतृत्व में हल्द्वानी शहर, दमुवांढूगा, मुखानी, नवाबी रोड, कुसुमखेडा, कठघरिया तथा लालडंाठ क्षेत्रों मे भ्रमण कर प्रशासन द्वारा निर्धारित फलों व सब्जीयों की दरों की जांच की गई। टीम के अधिकारियों ने फल व सब्जी की खरीददारी कर रहे लोगों से दरांे के बारे मे जानकारी हांसिल की। अपर जिलाधिकारी ने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि जो दरे निर्धारित की गई है उन्ही के अनुसार बिक्री करें नही तो चोर बाजारी एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करायी जायेगी। टीम द्वारा खाद्य संरक्षा एवं मानक अधिनियम में पंजीकरण ना होने की वजह से 6 फुटकर फल एवं सब्जी विके्रताओ का चालान किया गया। बिशन सिह बिष्ट, पुत्र टीका सिह बिष्ट कलावती कालोनी नवाबी रोड, रामू पुत्र दाता राम मल्ली बमौरी, लक्ष्मण मोर्या पुत्र दाता राम मल्ली बमौरी, देवेन्द्र सिह पुत्र देव सिह पंनचक्की दमुवाढूगा, अभिषेक पाल पुत्र पप्पू पाल पनियाली रोड कठघरिया  तथा रवि सागर पुत्र सुरेश सागर पनियाली रोड कठघरिया के नियमानुसार पंजीकरण ना होने पर कोर्ट चालान काटे गये। निरीक्षण के दौरान जिला पूति अधिकारी मनोज बर्मन, तहसीलदार प्रहलाद राम,क्षेत्रीय खादय अधिकारी कैलाश टम्टा, पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल भी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.