शिक्षा मंत्री के सामने उठाया राशन घोटाले का मामला
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडये के आवास गूलरभोज में क्षेत्र के एक प्रतिनिधि मण्डल ने भाजपा नेता गोपी सागर के नेतृत्व में पहुंचकर शिक्षा मंत्री को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत काया। साथ ही कोरोना वायरस के दौरान लाॅकडाउन के कारण मजदूरों व गरीबों की मदद कराने की भी मांग की। शिक्षा मंत्री के प्रतिनिधि व भाजपा नेता गोपी सागर ने शिक्षा मंत्री को पिछले दिनों राशन वितरण में हुये घोटाले के मामले में अवगत कराया। उन्होंने इस प्रकरण में शामिल अधिकारी का नाम उजागर कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई। उन्होंने शिक्षा मंत्री को बताया कि शहर में लाॅकडाउन के चलते बस्तियों में काफी मजदूर व गरीब रहते हैं,उनके पास तक राशन नहीं पहंुच रहा है। गोपी सागर ने शिक्षा मंत्री को बताया कि पिछले दिनों शहर में गरीबों को वितरण होने वाले राशन में हुये घोटाले का के बारे में बताया कि कुछ लोग सरकार को बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे लोगो से सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस प्रकरण में शामिल अधिकारी का नाम उजागर करने और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की। गोपी सागर ने मुलाकात के बाद बताया कि शिक्षा मंत्री ने मामले का गंभीरता से लेते हुये मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाने का आश्वासन दिया है। साथ ही उन्होंने गरीबों की मदद कराने का भी भरोसा दिया है।