बड़ी खबर- हल्द्वानी के वनभूलपुरा में कर्फ्यू लगाने का आदेश
देहरादून(उद संवाददाता)। हल्द्वानी के वनभूलपुरा में मौलवी को क्वारटीन करने की सूचना के बाद लाॅक डाउन के दौरान सड़कों पर लोगों के उतरने के मामले को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गंभीरता से लिया है और वहा कर्फ्यू लगाने का निर्देश दे दिया हैं। विदित हो कि हल्द्वानी के वनभूलपुरा क्षेत्र को सरकार ने कोरोना हाॅट स्पाॅट घोषित करते हुये उक्त एरिया को सील कर दिया था। वहां रह रहे लोगों के कोरोनो पीड़ितों के सम्पर्क में आने की संभावना के चलते स्क्रीनिंग के लिये स्वास्थ्य टीम को लगाया था लेकिन लोगों ने स्वास्थ्य टीम को बैरंग लौटा दिया। इसी बीच किसी अफवाह के चलते सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आये। वनभूलपुरा क्षेत्र के रहने वाले कई जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई थी जिसके चलते सरकार ने पूर्व में ही उक्त एरिया को कोरोना हाॅट स्पाॅट घोषित कर रखा था। लेकिन उसके बाद कल सैकड़ों की संख्या में लोग सड़कों पर उतर आये। इसी के चलते मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज वहां कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है।