सैनिटाईजर टनल और हानिकारक कैमिकल से स्प्रे बन्द करने के निर्देश

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लगाई जा रही सैनिटाइजर टनल को इसके लिये अनुपयुक्त माना गया है और इसे बंद करने के आदेश दिये है। डब्लूएचओ की एडवायजरी के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से लगाई जा रही सैनिटाइजर टनल का कोई वैज्ञानिक आधार नही है बल्कि इसका शरीर पर दुष्प्रभाव हो सकता है। अपर सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य उत्तराखण्ड युगल किशोर पंत ने समस्त जिला अधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी को पत्र जारी कर टनल और स्प्रे के लिये इस्तेमाल हो रहे हानिकारक पदार्थो का उपयोग न करने के लिये कहा गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा जारी की गई गाईडलाईन में भी उक्त उपायों का कोई उल्लेख नही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.