कमिश्नर ने जिलाधिकारियों को दिये दिशा निर्देश

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के दृष्टिगत मण्डलायुक्त डा0 नीरज खैरवाल द्वारा आज मण्डल के जिलाधिकारियों से वीडियों काॅन्Úेन्स के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा भारत सरकार व राज्य सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित रोकथाम के लिये जो गाईड लाइन दी गयी है उसी गाईड लाइन के अनुसार सभी जिलाधिकारी कार्य करें। उन्होने कहा जिन लोगों को क्वारंटाइन फैसलिटी में रखा गया है 14 दिन के बाद उनका मेडिकल जांच अवश्य करें। मेडिकल जांच रिपोर्ट के बाद ही आगे की तैयारी की जाय। मण्डलायुक्त ने कहा क्वारंटाइन फैसलिटी में रखे गये लोगों हेतु कुछ ना कुछ गतिविधियां अवश्य करायी जाय साथ ही समय-समय पर उनकी कांउन्सिलिंग भी करायी जाय। उन्होने कहा जिन लोगों को राज्य आपदा रिलिफ फंड (एसडीआरएफ) व सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के अन्तर्गत राशन वितरण किया जा रहा है। राशन वितरण के प्रमाण हेतु सम्बन्धित का फोटो खीच लिया जाय। उन्होने कहा जिन लोगांे के राशन कार्ड नही बने है साथ ही मजदूरो, महिलाओं, वृद्धो को मुख्यमंत्री रिलिफ फंड के अन्तर्गत खाद्य समाग्री वितरित की जाय। उन्होने कहा खाद्य समाग्री वितरण के समय सभी जिलाधिकारी सोशल डिस्टेंस का अनुपालन अवश्य करवाये। मण्डलायुक्त ने कहा जो भी कामर्शियल वाहन जनपदों में आ रहे है उनके ड्राइवर, क्लीनर व वाहन को सेनेटाइज कराने के साथ ही ड्राइवर व क्लीनर का स्वास्थ भी चैक कराया जाय। उन्होने कहा यदि बाहर जनपदो से पास बनाकर जो व्यक्ति आ रहे है उन्हे चैक कर लिया जाय साथ ही मेडिकल इमर्जेन्सी, पारिवारिक बडी समस्या को लेकर जो आ रहा है उन्हे अनावश्यक न रोका जाय। मण्डलायुक्त द्वारा कोरोना संक्रमण को रोके जाने हेतु जनपदो में किये जा रहे कार्याे पर विस्तृत चर्चा की।इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मयूर दीक्षित सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.