कोरोना से अब तक 308 की मौत

देश में संक्रमितों की संख्या 9 हजार के पार, 24 घंटे में हुई 35 लोगों की मौत

0

नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 9152 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक, देश में अबतक 308 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के 7987 मरीजों का इलाज जारी है। वहीं 857 मरीज ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना ने 35 लोगों की जान ले ली है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1985 संक्रमित मरीज हैं और 149 लोगों की मौत हुई है। जानें राज्यवार आंकड़े।स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महाराष्ट्र में अबतक 149, मध्य प्रदेश में 36, गुजरात में 25, दिल्ली में 24, पंजाब में 11, तमिलनाडु में 11, तेलंगाना में 9, कर्नाटक में 6, आंध्र प्रदेश में 7, उत्तर प्रदेश में 5, पश्चिम बंगाल में 7, जम्मू-कश्मीर में 4, हरियाणा में 3, केरल में 2, झारखंड में 2, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, बिहार और असम में 1-1 मौत हुई है। आईसीएमआर ने अमेरिका, इटली और Úांस सहित अन्य देशों की तुलना में कोरोना वायरस से संक्रमण की स्थिति भारत में नियंत्रित बताते हुये कहा कि देश में कुल मरीजों में 80 प्रतिशत से अधिक मरीज सामान्य लक्षण वाले हैं। आईसीएमआर ने बताया कि देश में अबतक कोरोना वायरस से संक्रमण की जांच के लिये 1,86,906 टेस्ट किये जा चुके हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि कन्टेनमेंट इलाकघें को रेड जोन और हाई रिस्क इलाकों को आॅरेंज जोन घोषित किया जाएगा। सभी कन्टेनमेंट एरियाज को सैनेटाइज किया जाएगा, 10 जापानी मशीन और 50 दिल्ली जल बोर्ड की मशीनों की मदद से सैनेटाइजेशन ड्राइव चलाई जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि दिलशाद गार्डन में आॅपरेशन शील्ड लागू किया और उसका नतीजा ये रहा कि अब वहां कोरोना का एक भी नया पेशेंट सामने नहीं आया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.