सब्जी वालों के फर्जी पास बनाने का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार
दो-दो सौ रूपये लेकर बांटे जा रहे थे फर्जी पास
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। पैसे लेकर सब्जी विक्रेताओं के फर्जी पास बनाने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। बगवाड़ा मंडी सचिव कैलाश चंद शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर कहा था कि लाॅक डाउन के दौरान घर-घर फल सब्जी उपलब्ध कराये जाने हेतु नगर निगम से पास जारी किए गये थे तथा निदेशालय मंडी बोर्ड के आदेशानुसार आमजन को प्रतिबंधित करते हुए केवल पास धारकों को ही मंडी में प्रवेश देने के आदेश निर्गत किये गए थे। जिसके तहत बगवाड़ा मंडी में पास धारकों की जांच के दौरान फल सब्जी लेकर जा रहे पास धारक कमल राठौर के पास को संदिग्ध लगने पर चेक किया गया तथा उक्त पास संख्या- 472 को नगर निगम द्वारा जारी किए गए पासों से मिलान करने पर वह किसी और के नाम जारी होना पाया गया जिससे सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्त कमाल द्वारा बताया गया कि उसने अन्य कई लोगों ने उक्त पास ट्रांजिट कैंप निवासी दीपक सरकार पुत्र अशोक सरकार जिसकी ट्रांजिट कैंप में फोटोग्राफर की दुकान है से किसी मूल पास लेकर उससे स्कैन कर बनाये हैं।तथा इसके एवज में उसने 200 -200 रुपये लिये हैं। जिसको मंडी सचिव व बगवाड़ा पुलिस चैकी द्वारा गिरफ्तार कर थाने लाया गया तथा मंण्डी सचिव की तहरीर के आधार पर सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गयाा। इस प्रकरण मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक सदर व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिनके द्वारा कड़ी सुरागरस्सी पतारसी करते हुए दीपक सरकार पुत्र अशोक सरकार निवासी ठाकुर नगर वार्ड नंबर-10 थाना ट्रांजिट कैंप को उसके घर से जिसके द्वारा कंप्यूटर प्रिंट से स्कैन कर पास बनाए जा रहे थे को कब्जे में लेते हुए गिरफ्तार किया गया। मामले में गिरफ्तार किये गये लोगों में कमल राठौर पुत्र नत्थू लाल निवासी विवेक नगर वार्ड नंबर- 2, दीपक सरकार पुत्र अशोक सरकार निवासी ठाकुर नगर वार्ड नंबर-10 ,राजा बाबू पुत्र धर्मपाल निवासी वार्ड नंबर-10 ट्रांजिटकैम्प, नेतराम पुत्र अग्रसेन निवासी वार्ड नंबर-9 ट्रांजिटकैम्प, अन्य प्रकाश में आये अभियुक्त रूपचंद राठौर पुत्र राधेश्याम निवासी शिव नगर वार्ड नंबर- 9 ट्रांजिट कैंप, रामकिशोर पुत्र रामदयाल निवासी शिव नगर वार्ड नंबर-2 ट्रांजिटकैम्प आदि शामिल हैं। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने एक कंप्यूटर माॅनिटर,एक सीपीयू, कलर प्रिंटर के अलावा अन्य अभियुक्तों से चार कूट रचित पास बरामद किये गये। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कैलाश चंद भट्टð,वरिष्ठ उपनिरीक्षक भुवन चंद जोशी, उप निरीक्षक नवीन बुधानी ,हेड कांस्टेबल चंद्रप्रकाश बवाडी, कांस्टेबल गुरमेज सिंह आदि शामिल हैं।