लाॅकडाउन तोड़ने से रोका तो निहंगों ने एएसआई का काटा हाथ

0

चंडीगढ़(उद ब्यूरो)। पंजाब के पटियाला जिले में रविवार को निहंगों ने पुलिस की टीम पर हमला कर एक एक पुलिस कर्मी का हाथ काट दिया जबकि तीन पुलिस कर्मी हमले में घायल हो गये। मामले में सात निहंगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जाता है कि हरियाणा से 20 किलोमीटर दूर बलबेडा गांव हैं वहां एक गुरुद्वारा है। ये सभी निहंग उसी गुरुद्वारे में रहते थे। शाही शहर पटियाला की सनौर सब्जी मंडी के पास निहंगों की आज सुबह पुलिस वालों से तकरार हो गई, जिसके चलते गुस्से में आए निहंग सिखों ने पुलिस वालों के ऊपर तलवारों से हमला कर दिया। इस हमले में एक एएसआई का हाथ काट दिया गया। वहीं अन्य तीन पुलिसकर्मी घायल हो गये। दरअसल पटियाला सब्जी मंडी के बाहर लगे पुलिस नाके पर पास मांगने को लेकर चार निहंगों ने पुलिस पर यह हमला किया। पुलिस के बैरियर पर उन्होंने अपनी गाड़ी से टक्कर मार दी। पुलिस ने गाड़ी घेरी तो तलवारों और धारदार हथियारों से पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। बाद में हमलावर एक गुरूद्वारे मंे चले गये। पुलिस ने उस गुरुद्वारे को घेर लिया । बताया जाता है कि इस दौरान फायरिंग भी हुई। पुलिस ने सात लोगों को मौके से गिरफ्तार किया है। मौके पर पहुंचे पटियाला के एसएसपी मनदीप सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह बलबेडा से चार निहंग सिंह गाड़ी लेकर मंडी पहुंचे। पास ना होने कारण मंडी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा उन्हें रोका गया और पुलिसकर्मियों द्वारा उन्हें मंडी में जाने नहीं दिया गया। इसी बात को लेकर गुस्से में निहंगों ने पुलिस पार्टी पर तलवारों से हमला कर दिया। जिसमें एक एएसआई का हाथ काट दिया गया। उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है। वहीं अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.