सीएम ने किया कोरोना फाईटर्स को सम्मान राशि देने का ऐलान

0

देहरादून( उद संवाददाता)। कोरोना वायरस से इस समय दुनिया के तकरीबन सभी बड़े देश जूझ रहे हैं।  इस जंग से लड़ने के लिए दिन रात लगे स्वास्थ्य कर्मियों, मीडियाकर्मियों, पुलिसकर्मियों, सफाईकर्मियों को पूरा देश सलाम कर रहा है। अपनी जान की परवाह किए बगैर ये सभी कर्मी दूसरों की जान बचाने में लगे हैं। प्रदेश की त्रिवेंद्र सरकार ने कोरोना संक्रमण से बचाव और राहत कार्यों में लगे कोरोना वारियर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया है कि कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम और बचाव कार्यों में लगे सभी सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों (संविदा, आउटसोर्स आदि) एवं सभी कोरोना वारियर्स जो कि कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाव एवं राहत कार्यों में तैनात हैं, यदि वे संक्रमित होते हैं तो उनके उपचार का व्यय राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। उनके जीवन की क्षति होने पर उनके आश्रित को फ्मुख्यमंत्री राहत कोषय् से सीधे 10 लाख रूपए की राहत/सम्मान राशि के दी जाएगी। सीएम ने कहा कि आपका सुखद स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.