सुप्रीम कोर्ट में उठी मांग, आपदा प्रबंधन को भेजी जाए राहत कोष की राशि
नई दिल्ली(उद संवाददाता)। सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए याचिका दायर की गई जिसमें इस बीमारी के लिए होने वाली जांच को लोगों के डोरस्टेप पर मुहैया कराने की मांग के साथ इसके लिए गठित राहत कोषों से धनराशि को आपदा प्रबंधन को ट्रांसफर करने की मांग की गई है। इलाहाबाद के चार वकीलों ने यह याचिका दायर की है। इस याचिका में यह कहा गया है कि घर-घर जाकर जांच करायी जाए और इसकी शुरुआत उन शहरों से कराई जाए जहां संक्रमण के अधिक मामले हैं। साथ ही कोरोना वायरस की महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष और मुख्यमंत्री राहत कोष में एकत्र कराई गई राशि आपदा प्रबंधन को स्थानांतरित करने की मांग की गई है ताकि इस धनराशि का इस्तेमाल कोविड-19 महामारी से निपटने में किया जाए।