लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन कराने के लिए बनाई रणनीति
काशीपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस संक्रमण के संभावित खतरे को देखते हुए लाॅक डाउन तथा सोशल डिस्टेंसिंग के कड़ाई से पालन कराने को लेकर प्रशासन और भी गंभीर व चैकन्ना हो गया है। इसी को लेकर आज कोतवाली में नवनियुक्त संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव कुमार अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्ट एवं क्षेत्राधिकारी मनोज ठाकुर ने बैठक के बाद एहतियात को लेकर जरूरी फैसला लिया। अधिकारियों ने आपात बैठक में तय किया कि एक दूसरे से पारस्परिक दूरी बनाए रखने को लेकर किसी भी प्रकार से समझौता नहीं किया जाएगा। इसके अलावा यदि लाॅक डाउन का कोई उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। सरकार के निर्देश पर अधिकारियों ने व्यवस्था को और चैकस करने की रणनीति तैयार की गयी। ज्ञातव्य है कि 21 दिनों के लाॅक डाउन में प्रशासन द्वारा लगभग 6 घंटों की ढील दिए जाने के दौरान आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करते हुए लोग सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर रहे हैं। इसके अलावा लाॅक डाउन के नियमों का जगह-जगह जानबूझकर उल्लंघन भी किया जा रहा है। महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिम्मेदार अधिकारियों ने आपात बैठक के दौरान फैसला लिया है कि यदि लोग हरकतों से अब भी बाज नहीं आए तो उन्हें कानून की भाषा में जवाब दिया जाएगा।