सोशल डिस्टेंस लागू करने की कोशिशें हो रही फेल
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। विश्व में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव के लिए सरकार भले ही सोशल स्टिेंसिंग के प्रति बार बार लोगों को आगाह कर रही है लेकिन इसके बावजूद शहर में कई स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है। कई स्थानों पर लोगों को दुकानों, बैंकों, एटीएम, या फिर अन्य किसी कामों के लिए एक साथ भीड़ में जुटते देखा जा रहा हैं यही नहीं कई मुहल्लों में शाम के समय एक साथ लोगों का मजमा लगा है। पुलिस का ध्यान सिर्फ मुख्य सड़कों ओर चैहारों या मुख्य बाजारों तक ही सीमित नजर आ रहा है जिसके चलते कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका जताई जा रही है। बता दें वर्तमान में कोरोना वायरस से पूरा विश्व करराह रहा है। देश में भी इसके बचाव के लिए प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने 21 दिन का लाॅकडाउन घोषित कर सोशल स्टिेंसिंग बनाए रखने की सलाह दी है। शासन प्रशासन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने पर जोर दे रहा है। लोगों को लाॅकडाउन में दिक्कत न हो इसके लिए सुबह 7 बजे से 1 बजे तक जरूरी सामान खरीदने की छूट दी गयी है। लेकिन इस छूट का लोग गलत प फायदा उठा रहे हैं। खरीददारी या अन्य कामों के लिए जगह जगह दोपहर तक भीड़ जुटने से प्रधानमंत्री की सोशल डिस्टेंसिंग की अपील हवा में उड़ती नजर आ रही है। इन दिनों जन धन योजना के खातों में धनराशि डाली जा रही है जिसे निकालने के लिए महिलाओं में होड़ लगी है। अफवाह फैलाई जा रही है कि जन धन योजना के खातों से पैसे जल्दी नहीं निकाले गये तो वह पैसे वापस हो जायेंगे। इसी के चलते महिलाएं बड़ी संख्या में पैसे निकालने के लिए पहुंच रही है। जिससे कई जगह भीड़ देखी जा रही है। यही नहीं कई स्थानों पर दुकानों में या फिर गैस लेने के लिए भी भी लोगों का हुजुम एक साथ उमड़ रहा है। गली मोहल्लों में सब्जी बेचने के लिए आ रहे ठेलों पर भी लोग एक साथ टूट रहे हैं। आज इंडेन गैस एजेंसी में लोगों की भारी भीड़ देखी गयी। लोग सुबह से ही गैस के लिए मारामारी करते नजर आये। ऐसा ही हनजारा किच्छा रोड पर रम्पुरा में वाल्मीकि द्वार के पास भी देखने को मिला। जहां भारी संख्या में लोग जमा हुए थे। उधर खेड़ा में भी सब्जी और फलों के ठेलों में लोगों की भीड़ जुटी नजर आयी। लेकिन पुलिस की कोई सख्ती नहीं होने के चलते लोग लाॅकडाउन की धज्जियां उड़ाते नजर आये। इसकी एक वजह यह भी है कि पुलिस का फोकस मुख्य बाजार, सड़कों और चैराहों पर ही ज्यादा नजर आ रहा है। जिसके चलते अन्य स्थानों पर कई लोग लाॅकडाउन को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं। शहर में जिस तरह से जगह जगह भीड़ देखी जा रही है उससे कोरोना के संक्रमण की संभावनायें बढ़ रही है। जिस तरह से भीड़ देखी जा रही है ऐसे में यदि कोई भी एक व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमित हुआ तो इसे तेजी से फैलने में समय नहीं लगेगा। जिससे कई लोग जिंदगी और मौत के चक्रव्यूह में फंस सकते हैं।