ज्वालापुर के कई मोहल्ले प्रशासन ने किये सील
हरिद्वार(उद सहयोगी)। कोरोना वायरस के मामले मिलने पर उपनगरी ज्वालापुर के कई मोहल्लों को प्रशासन ने पूरी तरह से सील कर दिया है। यहां तक कि कटरा बाजार में लगने वाला सब्जी बाजार और फल की दुकानों को भी पूरी तरह से बंद करा दिया है। ज्वालापुर के पास करोना से संक्रमित तीन लोगों के मिलने के बाद से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन ने बीते रोज ही कई मोहल्ले को पूरी तरह से सील कर दिया था। आला पुलिस अधिकारी मोहल्ले में कैंप किए हुए हैं। गुरुवार सुबह ज्वालापुर क्षेत्र के कई और क्षेत्रों को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। प्रत्येक गली के बाहर बल्ली लगाकर रास्ता बंद किया गया है। इस समय पूरा ज्वालापुर लाॅक डाउन के चलते घरों में कैद हो गया है। पुलिस तथा पीएसी क्षेत्र में लगातार नजर बनाए हुए हैं। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय के नेतृत्व में इन मोहल्लों में अलाउंस के माध्यम से बताया जा रहा है कि कोई भी घरों से बाहर ना निकले। घरों से बाहर निकलने पर 144 की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब सख्ती से काम लिया जा रहा है। जमात से लौटे अभी कुछ और लोगों की तलाश कराई जा रही है। खुफिया विभाग को सतर्क कर दिया गया। ज्वालापुर कोतवाली में दो अलग-अलग मुकदमें दर्ज हुए। पांवधोई निवासी सोनू की ब्लड रिपोर्ट पाॅजिटिव पाए जाने पर उसे मेला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाजार चैकी इंचार्ज देवेंद्र चैहान ने सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए बताया कि क्वाॅरेंटाइन करने से पहले हुई पूछताछ में उसने अपने निजामुद्दीन मरकज जाने की बात छिपाई थी। जिससे कई लोगों के जीवन को खतरा पैदा हुआ है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, होम क्वाॅरेंटाइन किए गए एक जमाती के गायब होने के मामले में रेल चैकी प्रभारी सुनील रावत की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया है। तेलियान निवासी शाहवेज को एक सप्ताह पहले होम क्वारेंटाइन किया गया था। दो दिन पहले फेसिलिटी क्वारेंटाइन करने के लिए पुलिस जब उसके घर पहुंचे तो वह गायब मिला। आरोप है कि शाहवेज को उसकी मां गुलशाना ने उसे भगाया है। पुलिस ने शाहवेज और गुलशाना के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर हरिद्वार के पथरी पुलिस ने लाॅक डाउन का उल्लंघन करने वाले 4 दुकानदारों के खिलाफ 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया। थाना पथरी पुलिस को सूचना भेजी कि गांव कटार पुर में अलग-अलग दुकानदारों ने तीन दुकान खोल रखी है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों दुकानदारों को हिरासत में लिया। वहीं, पुलिस ने गांव जाट बदरपुर छापा मारकर हेयर सैलून की दुकान चला रे दुकानदार को गिरफ्तार कर अपने साथ ले आई। चारों दुकानदारों के खिलाफ 188 धारा के तहत मामला दर्ज कर सभी को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।