गुलदार से पांच मिनट तक लड़ता रहा युवक, घायल
देहरादून। पहाड़ी क्षेत्रें और ऋषिकेश के आसपास के इलाकों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। गुलदार घर के आंगन से उठाकर लोगों को अपना शिकार बना रहा है जिससे लोगों में दहशत है। गत रात्रि घर के बाहर शौच करने गए युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया लेकिन युवक ने डरे बिना गुलदार से पांच मिनट तक जंग लड़ी जिसमें वह बुरी तरह जख्मी हो गया। यह देख आसपास के लोग जमा हो गये और भीड़ जमा हो गयी जिसके बाद गुलदार रफूचक्कर हो गया। इतना ही नहीं इसके बाद गुलदार ने एक गाय को भी जख्मी कर दिया जिससे आसपास के क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार गत रात्रि आशीष मौर्य शौच के लिए घर से बाहर गया। इसी बीच पहले से घात लगाकर बैठे एक गुलदार ने आशीष पर हमला कर दिया। आशीष के सिर, चेहरे और पीठ पर गुलदार ने हमला किया। करीब पांच मिनट तक आशीष ने गुलदार के साथ संघर्ष किया लेकिन उसने गुलदार को अपने गले तक नहीं पहुंचने दिया। इस बीच आसपास शोर होने पर गुलदार वहां से भाग गया और आशीष भागकर मोहल्ले में आ गया। मोहल्लेवासी आशीष को नजदीकी क्लीनिक पहुंचे जहां उसका उपचार किया गया। वहीं वन विभाग की टीम को सूचित किया गया लेकिन टीम नहीं पहुंची। पार्षद शिव कुमार गौतम ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब पिछले दो माह से गुलदार क्षेत्र में सक्रिय है तो विभाग को क्षेत्र में गश्त बढ़ानी चाहिए थी लेकिन ऐसा नहीं किया गया।