राशन की सप्लाई में अनियमितता शर्मनाकःचीमा
रूद्रपुर। जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष संदीप चीमा नें मानवीय संकट की इस घड़ी में भी राशन सप्लाई में लाखों रुपये का घोटाला करनें वाले भाजपा नेताओं की तीखी भत्र्सना की है। उन्होंने कहा कि यह लोग अभी भी शर्म करने की बजाए बेशर्मी से राशन सप्लाई कर जनता को अपना असली चेहरा दिखा रहे हैं। जारी बयान में संदीप चीमा नें कहा कि आज देश का हर नागरिक इस संकट की घड़ी में अपने अपने स्तर से राष्ट्र की सेवा कर रहा है। सक्षम लोग दान देकर, सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर सेवा कर या फिर अपनी रसोई में से खुद ही गरीबों के लिए राशन तैयार कर उनको बाँट कर अपना कर्तव्य निभा रहे हंै। यह समय राष्ट्र के लिए कुछ करने का है, लेकिन इसमें भी भाजपा के कुछ पदाधिकारियों ने स्वयं की राजनैतिक पहुँच व देवभूमि व्यापार मंडल पदाधिकारी होनें का फायदा उठा कर लाखों के व्यारे न्यारे कर लिए। जब कमजोर से कमजोर आदमी भी देश को कुछ अर्पित कर रहा है उस समय भी 710 रुपये के सामान को होलसेल में 800 रुपये के हिसाब से जिला प्रशासन को सप्लाई किया जा रहा था। इस पूरे मामले में सप्लाई की बंदरबांट को लेकर दोनों गुटों की आपसी लड़ाई में सब खेल जनता के सामने खुलकर आ गया है। चीमा नें आगे कहा कि भाजपा नेताओं के दबाव में न तो कोई टेंडर हुआ, न ही पर्याप्त संख्या में होलसेलर्स से रेट ही लिए गए। जिला प्रशाशन की नाक के नीचे इतना बड़ा घोटाला पनप गया। अब इसकी जिम्मेवारी तय होनी चाहिए। अब जाँच के नाम पर एक बार फिर से सत्ता का दबाब में सरकारी मशीनरी भले ही इस घोटाले के दोषियों को कुछ समय की राहत दे दे, लेकिन आखिरकार इनको सजा देनी होगी। आम जनता की आँखों में भाजपा के लोगों का असली चरित्र सामनें आ गया है। इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच व दोषियों की गिरफ्तारी तक कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी।