लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर जिले में अब तक 228 मुकदमे

निजामुद्दीन से जुड़े 28 लोग पर रखी जा रही नजर

0

रूद्रपुर। कोरोना के प्रकोप को रोकने और लाॅकडाउन का सख्ती से पालन कराये जाने को लेकर जिले में पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट नजर आ रहा है। लाॅकडाउन का उल्लंघन करने पर जिले में अब तक 228 मुकदमे दर्ज किये जा चुके हैं। जबकि 532 लोगों को 41 का नोटिस देकर गिरफ्तार किया जा चुका है। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के मुताबिक लाँक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले में लगातार कार्रवाई जारी है। बीते दिवस जनपद मे धारा 188 के उल्लंघन करने पर 12 अभियोग पंजीकृत करते हुए 17 लोगों को नामजद किया गया। अब तक जनपद मे लाकडाउन का उल्लंघन करने पर 228 मुकदमें व 532 व्यक्तियो को 41का नोटिस देकर गिरफ्तार किया गया है। एक साथ इकट्टा होकर नियमों का उल्लंघन करने पर 57 व्यक्तियों का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर रुपया 17800 जुर्माना वसूला गया है।  पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर-8 दोपहिया व 3 चारपहिया वाहन सीज किये गये और 45 वाहनों का नकद चालान कर 18 हजार रुपये संयोजन शुल्क वसूला गया। जिले में पुलिस अफवाह फैलाने और सोशल मीडिया पर भ्रामक प्रचार करने वालों के खिलाफ भी सख्त रूख अपना रही है। 22 मार्च से 5 मार्च तक सोशियल साईट्स के माध्यम से कोरोना वाईरस के संबन्ध मे अफवाह फैलाये जाने पर 14 मुकदमे पंजीकृत कर 21व्यक्तियो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गयी है। जमात से जुड़े लोगों पर भी पुलिस पैनी नजर बनाये हुए है। इसके लिए पुलिस सर्विलांस की मदद भी ले रही है। 1मार्च से अब तक 28 ऐसे व्यक्तियो को सर्विलांस के माध्यम से चिन्हित किया गया जिनकी लोकेशन दिल्ली निजामुद्दीन के आसपास पायी गयी उनको थाने पर बुलाकर जाँच कर 15 लोगों को आईशोलेशन, 8 को क्वारन्टीन व 5 को होम क्वान्टीन किया गया। पुलिस अधिकारियों ने किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है। साथ ही लाॅकडाउन के नियमों का पालन करने को का है। अफवाह फैलाने वालों की सूचना देने के लिए 94111 12456,9411111991, 9411112804 आदि नम्बर भी जारी किये गये हैं।

झूठी सूचना देने पर एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज

गदरपुर(उद संवाददाता)। दिल्ली से जमात में शामिल लोगों के आने की झूठी सूचना देने के मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मझरा झुन्नी निवासी कश्मीर चंद ने पुलिस को दूरभाष पर तीन लोगों के दिल्ली में जमात में शामिल होकर लौटने और उनमें कोरोना वायरस के लक्षण होने की सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और एलआइयू की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की गई जहां टीम को ऐसा कोई भी व्यक्ति नहीं मिला जो दिल्ली में जमात में शामिल होकर लौटा हो। पुलिस ने कश्मीर चंद को झूठी सूचना देकर गुमराह करने का आरोपी मानते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस जैसी महामारी को लेकर लोगों द्वारा आम जनमानस में झूठी सूचनाएं और अफवाहें फैलाकर दहशत का माहौल बनाया जा रहा है जिनके खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम जनता से सोशल मीडिया पर किसी भी ऐसे वीडियो और पोस्ट को वायरल ना किए जाने की अपील की है जिससे लोगों में भय का वातावरण बने या किसी धर्म या वर्ग विशेष की जन भावनाएं आहत होने की संभावना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.