सफाईकर्मियों ने एमएनए के खिलाफ किया प्रदर्शन
रुद्रपुर। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले आज नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। रोषित कर्मियों का आरोप था कि संगठन की बैठक आयोजित करने के लिए पदाधिकारियों द्वारा मुख्य नगर आयुक्त से 22 जनवरी के लिए निगम के सभागार की मांग की गयी थी। एमएनए द्वारा बताया गया था कि निगम के कार्य दिवस के दौरान सभागार बैठक हेतु नहीं दिया जा सकता। कर्मचारियों ने बताया कि आज एमएनए द्वारा एक संगठन को बैठक के लिए सभागार दिया गया। जब उन्होंने एमएनए से इस संबंध में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दिया और अपने कार्यालय से उठकर चले गये। कर्मचारियों का आ रोप है कि एमएनए द्वारा जहां निगम के बाहर के संगठनों को बैठक के लिए कार्य दिवस पर सभागार दिया जा रहा है वहीं सफाई कर्मचारियों को बैठक के लिए सभागार का न देकर उनके द्वारा भेदभाव बरता जा रहा है जिसे किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में संघ के जिला महासचिव लालमन चैहान, मुकेश राजौरिया, रंजीत, राजू, राजीव, सुनील, मनोज, राजपाल, अजय, विजय, मोहन, अनिल सहित भारी संख्या में सफाईकर्मी मौजूद थे। इस संबंध में जब एमएनए से जानकारी लेनी चाही तो उनसे सम्पर्क नहीं हो सका।