शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र
देहरादून(उद ब्यूरो)। देश में फैली कोरोना वायरस की महामारी के बीच सम्पूर्ण लाॅकडाउन घोषित किया गया है वहीं दूसरी तरफ देश की सीमा पर तैनात सेना के जवान भी आतंक वादियों से न सिर्फ मुकाबला कर रहे हैं जबकि दुश्मनों को मुह तोड़ जवाब देते हुए अपनी जान की बाजी भी लगा रहे है । विगत रविवार की रात्रि जम्मू-कश्मीर में घुसपैठियों के मंसूबों को नाकाम करते हुए शहीद हुए उत्तराखंड के दो वीरजवानों का पार्थिव शरीर सेना के होलिकाॅटर से पहुंचाया गया है। शहीदों का पार्थिव शरीर पहुंचते ही माहौल गमगीन हो गया। इस बीच सोशल मीडिया पर भी वरिष्ठ नेताओं व जनप्रतिनिधियों के साथ ही अन्य लोगो ने शहीदों की याद में प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद अमित कुमार को को रांसी, पौड़ी पहुंचकर अंतिम सलामी दी। इसके पश्चात सीएम समेत अन्य लोगों ने उनकी पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शहीद हुए दूसरे जवान देवेंद्र सिंह की पार्थिव देह पर पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। शहीद देवेंद्र सिंह का पार्थिव शरीर सेना के हेलीकाप्टर से आज प्रातः आठ बजे गुप्तकाशी लाया गया जहां मुख्यमंत्री ने शहीद जवान को अंतिम सलामी दी। इस दौरान स्थानीय निवासियों के साथ पौड़ी गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत व केदारनाथ विधायक मनोज रावत ने भी शहीद देवेंद्र को श्रद्धांजलि दी, जिसके बाद शहीद का पार्थिव शरीर उनके गांव के लिए सेना के वाहन से ले जाया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीर जवानों की भूमि है, सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह , सी एम ओ डाॅ एस के झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।