किच्छा(उद संवाददाता)। लाॅकडाउन के दौरान किताबों की दुकान खोलने पर पुलिस ने एक व्यापारी को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कैनाल कालोनी निवासी नितिन फुटेला पुत्र विनोद फुटेला की नगर पालिका मार्केट में विनोद पुस्तक भंडार नाम से दुकान है। आरोप है कि फुटेला लाॅक डाउन की अवधि में दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। इसकी शिकायत बीते कई दिनों से पुलिस को मिल रही थी। आज कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने टीम के साथ दुकान में छापा मारा तो दुकान खुली हुई पाई गयी। पुलिस ने आरोपी नितिन फुटेला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कोरोना संक्रमण फैलाने की कोशिश में दो गिरफ्तार
काशीपुर(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पारित आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में पुलिस ने दो और लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बताया गया कि उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार पुलिसकर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे इसी दौरान उन्होंने ग्राम हरिनगर ढकिया नंबर 1 कुंडेश्वरी निवासी करण सिंह पुत्र धर्मवीर तथा अंकित उर्फ वरुण पुत्र धन सिंह को मानव जीवन के लिए खतरा बने महामारी का जानबूझकर संक्रमण फैलाते पाया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते दोनों ही आरोपियों को दबोच कर जरूरी पूछताछ के बाद इनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भट्टð ने बताया कि लाॅक डाउन के दौरान कोरोना वायरस कानून का उल्लंघन करता यदि कोई पाया गया तो उसके खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आएगी।