सरकार को लाखों रूपये का चूना लगाने का प्रयास

फुटेला का ऐलान जो भी कमाई होगी राहत कोष में करूंगा जमा

0

रूद्रपुर(उद संवाददाता)। देवभूमि व्यापार मण्डल के महामंत्री विजय फुटेला ने कहा कि प्रशासन को खाद्यान्न आपूर्ति में जो भी कमाई होगी उसको मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा कराऊंगा। उन्होंने कहा कि आटा 5 किग्रा, चावल 5 किग्रा,चना दाल 1 किग्रा,काला चना 1 किग्रा, रिफाइन्ड तेल 2 लीटर, नमक 1 किग्रा,चाय मोहनी 250 ग्राम और कैच सब्जी मसाला 100 ग्राम खाद्यन्न सामग्री का थोक मूल्य मात्र 691.50 रूपये है और इसमें लेवर का खर्चा 10 रूपये आता है जो कुल 701.50 रूपये हो जाता है। जबकि रिटेल काउंटर पर उक्त सामग्री 746 रूपये में उपलब्ध है। मेरे द्वारा प्रशासन को 710 रूपये में उक्त खाद्यान्न सामग्री की आपूर्ति के लिये निवेदन किया जा चुका है। उक्त आपूर्ति की सप्लाई में मुझे जो भी लाभ होता है उसको में राष्ट्रहित में मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाऊंगा। उन्होंने कहा कि इस विपदा की घड़ी में 701.50 रूपये के सामान को 800 रूपये में प्रशासन को देना कहा का धर्म है। उन्होंने कहा कि इस मूल्य पर खाद्यान्न आपूर्ति पर सरकार को 22,50,000 रूपये अधिक व्यय करने पड़ रहे है जबकि इतने रूपये में 3169 खाद्यान्न पैकट ओर तैयार हो सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.