कोरोना संकट के बीच देशभर में मनी ‘दीपावली’
रूद्रपुर/काशीपुर/पंतनगर। कोरोना से मुक्ति पाने के लिए रविवार रात को घर-घर दीपक जले। रात 9 बजे 9 मिनट के लिए घरों की लाइटें एकाएक बुझ गईं और लोग अपने घर के दरवाजे तक आए। लोगों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर अपने घरों के दरवाजे या बालकाॅनी में खड़े होकर दीपक और मोमबत्तियां जलाईं। कईयों ने टाॅर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई जगह जगह आतिशबाजी के नजारे भी देखने को मिले। सभी ने कोरोना रूपी महामारी के अंधेरे को चीरकर रोशनी की ओर जाने का संकल्प लिया। कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाने के उद्देश्य से पीएम ने जो टाॅस्क देशवासियों को दिया था, उसका शहर में व्यापक असर देखने को मिला। जिला मुख्यालय पर लोगों ने कोरोना के संकट के बीच दिवाली मनाने को लेकर काफी उत्साह दिखाया। शहरों से लेकर गांवों तक लोगों द्वारा पीएम के आ“वान के मुताबिक कोरोना को मात देने वाली दीवाली मनाई। इस बीच कहीं भक्ति-भजनों का रस तो कहीं मंत्रोच्चारण के स्वर वातावरण को पवित्र करते रहे। चहुंओर ऐसा माहौल नजर आ रहा था कि पूरा वातावरण अंधेरे को चीरकर एक नई रोशनी हासिल करने के लिए कृतसंकल्प हो रहा हो। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने 2 दिन पहले एक वीडियो संदेश जारी कर कोरोना वायरस से लड़ रहे देश के लोगों को दीए जलाने का संदेश दिया था। वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भी लोगों को कोरोना वायरस संकट से निपटने में देश के सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन करने के लिए रविवार रात दीये, मोमबत्ती जलाने की बात लोगों को याद दिलाई थी। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में लोगों को याद दिलाते हुए एक ट्वीट किया था, रात नौ बजे नौ मिनट लोगों ने प्रधानमंत्री के संदेश को मानते हुए एकजुटता दिखाई और दीए और मोमबत्तियां जलाईं। नगर में हर आम व खास ने उत्साह के साथ दीये जलाकर आशा की नई किरण जगायी और अपना हौंसला मजजबूत किया। घ्ज्ञरों में बडत्रे बुजुर्गों के साथ युवाओं और बच्चों ने भी उत्साह पूर्वक न ौ मिटन तक दीप मोमबत्तियां जलायी। यह नजारा दिवाली के दिन की याद दिला रहा था। तमाम लोगों ने मंत्रोच्चार और भजजनों के साथ प्रभु से कोरोना से मुक्ति दिलाने की प्रार्थना भी की। कुछ लोगों ने आतिशबाजी भी की। शहर में विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने परिवार के साथ दीप जलाकर कोरोना संकट से खत्म होने के लिए प्रार्थना की। इस दौरान विधायक ठुकराल ने कहा कोरोना एक वैश्विक महामारी है। इससे निपटने के लिए सरकार निरंतर प्रत्यशील है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संकट की इस घड़ी में जनता के साथ खड़े हैं। आज देशवासियों ने पीएम मोदी के आहवान पर घर घर में द ीप जलाकर जता दिया कि देश की जनता हर मोर्चे पर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी हैं। विधायक ने कहा कि आज संकट की इस घड़ी में भी कुछ लोग लाॅकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं ऐसे लोग खुद के ही नहीं बल्कि समाज और देश के भी दुश्मन हैं। वहीं मेयर रामपाल सिंह ने भी परिवार के साथ दीप जलाकर दिवाली मनाई। मेयर ने कहा आशा और विश्वास की एक किरण बड़े से बड़े अंधकार को दूर कर सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा है।
काशीपुर– वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से उबरने को लेकर पीएम मोदी के आ“वान पर रविवार की रात 9बजे असंख्य दिए जल उठे। 9 मिनट के इस दीपोत्सव में राष्ट्रव्यापी लाॅक डाउन के बीच कहीं भक्ति गीत गाए तो कहीं मंत्रोच्चार के बीच विश्व कल्याण की कामना की गई। कोरोना महामारी को रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर रविवार की रात 9बजे लोगों ने घरों की लाइटें बुझा दी। बालकनी व दरवाजों पर देखते ही देखते असंख्य दिए, मोमबत्तियां, मोबाइल की फ्लैश लाइट, टाॅर्च जलने लगी। सामूहिक संकल्प और एकजुटता को प्रदर्शित करने के लिए 9 मिनट की इस अनूठी दीपावली में पटाखों की तेज गड़गड़ाहट से आसमान गूंज उठा। इस बीच आतिशबाजी, थाली बजाने की आवाज, सीटी व पुलिस वाहन के सायरन भी सुनाई दिए। उत्सव जैसे माहौल में कुछ पल को लोगों ने देश पर मंडरा रहे संकट को भी भुला दिया और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकजुटता दिखाई। जबरदस्त प्रतिक्रिया के जरिये लोगों ने एक बार फिर से यह जता दिया कि देश इस महामारी से पैदा हुए संकट से उबरने के लिए कृत संकल्पित है ।
पंतनगर- लोगों ने रात 9 बजे घरो की लाइट आॅफ कर आंगन, बरामदे, छतों में दिए जलाए। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए एकजुटता का संकल्प लिया। इस दौरान शंख बजे, आतिशबाजी हुई, भारत माता की जय और गो कोरोना के नारे भी लगाए।