जमातियों के समर्थन में आया मौलाना कादरी, मीडिया को दी धमकी
नई दिल्ली(उद ब्यूरो)। कोरोना फैलाने के आरोपी तबलीगी जमात और मौलाना साद के समर्थन में मौलाना अली कादरी ने भारतीय मीडिया को धमकी दी है। कादरी ने कहा कि जमात के खिलाफ साजिश बंद नहीं हुई तो टीवी रिपोर्टर का बाहर निकलना मुश्किल हो जाएगा। अली कादरी ने कहा कि टीवी चैनल पर मौलाना साद का नाम इज्जत से लो, मुस्लिमों के खिलाफ साजिश बंद करो। अली कादरी ने कहा कि अगर न्यूज चलानी है तो हद में रहो। उसने कहा कि मौलाना साद का नाम इज्जत से नहीं लिया तो रिपोर्टरों का निकलना मुश्किल हो जाएगा। बता दें कि तबलीगी जमात के मौलाना साद के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच अब उसकी तलाश कर रही है। उसकी तलाश में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है। साथ ही साथ दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने 26 सवालों की लिस्ट तैयार करके नोटिस बनाकर मौलाना साद के घर पर भेजा है। जिसमें जानकारी मांगी गई है कि किस तरह इस मरकज में लोग आ रहे थे। जनवरी से लेकर अब तक कितने लोग आए हैं। किस तरह से मरकज का आयोजन होता था। सवालों के नोटिस पर मौलाना साद ने अपने गुर्गों से मैसेज भिजवाया और कहा है कि उसने खुद को सेल्फ क्वारंटीन किया है और जब मरकज खुलेगा तब वो सवालों के जवाब देगा। हालांकि क्राइम ब्रांच मौलाना की तलाश दिल्ली से मेरठ और मुजफ्रफरनगर तक कर रही है।