जुआ खेलते तीन दर्जन लोग पकड़े

लम्बे अरसे से पुलिस की नाक के नीचे चल रहा था जुआ, कई रसूखदार भी गिरफ्त में, शहर में हड़कम्प

0

किच्छा। लम्बे अरसे से पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम जुआ खेला जाता है लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आज पुलिस ने इस मामले को संज्ञान में लाते हुए जुआ खेल रहे लगभग तीन दर्जन लोगों को धर दबोचा जिसमें शहर के कई रसूखदार भी शामिल थे। इसकी जानकारी मिलते ही शहर में हड़कम्प मच गया और उन्हें छुड़ाने के लिए कोतवाली में लोगों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। फिलहाल पुलिस इस मामले में कुछ भी कहने से कतरा रही है। कोतवाली के ठीक सामने इंदिरा गांधी खेल मैदान है जहां लम्बे अरसे से जुआ खेलने की शिकायतें आ रही थीं। नवनियुक्त कोतवाल उमेश मलिक ने गत दिवस ही चार्ज संभाला और आज अपरान्ह घेराबंदी कर वहां जुआ खेल रहे लगभग तीन दर्जन लोगों को धर दबोचा और उन्हें कोतवाली ले आये। इन लोगों में शहर के ऐसे कई रसूखदार शामिल हैं जो बड़े बड़े व्यापार से जुड़े हैं। इसकी भनक लगते ही कोतवाली में तमाम लोगों का जमावड़ा लग गया और रसूखदारों को छुड़ाने के लिए प्रयास शुरू हो गये। वहीं इस मामले में जब कोतवाली पुलिस से सम्पर्क किया तो वह कुछ भी कहने से कतरा रही है। हालांकि जुआरियों को पुलिस ने बैठा रखा है लेकिन फिलहाल कोई भी लिखा पढ़ी नहीं की है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कम्प मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.