लाईटें बंद करने से पहले ये गलती न करे
रूद्रपुर(उद संवाददाता)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आहवान पर आज रात 9 बजे लाईटें बंद रखकर दीये जलाये जाने से पहले अपने अन्य विद्युत उपकरण जरूर चालू रखना। यदि पूरे देश में लाईटों के साथ पूरी विद्युत व्यवस्था आॅफ करने से पावर ग्रिड में संकट आ सकता है। इसलिये इस बात का सभी ध्यान रखे कि सिर्फ लाईटों को ही आॅफ किया जाये। वैसे इसके लिये पावर कारपोरेशन ने विद्युत ग्रिड को दुरूस्त रखने के लिए तैयारी पूर्ण कर ली है। प्रबंध निदेशक बीसीके मिश्रा ने कहा कि रात नौ बजे विद्युत मांग में भिन्नता को संभालने के लिए बिजली का ग्रिड मजबूत और स्थिर है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस अवधि के दौरान लाईटों के अलावा अन्य सभी विद्युत उपकरण चालू रखें तथा बिजली मेन स्विच से बंद न करें। उन्होंने कहा कि इस दौरान स्ट्रीट लाईटें तथा सभी आवश्यक सेवाओं जैसे अस्पताल,पुलिस स्टेशन, सार्वजनिक सेवायें आदि में लाईटें सामान्य रूप से चलती रहेंगी। उन्होंने कहा कि विद्युत सम्बंधी किसी भी समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर सम्पर्क कर सकते हैं।