सब्जी बेच के लिए गलियों में घूम रहे हैं संदिग्ध
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लाॅकडाउन है। कुछ महत्वपूर्ण दुकानों के अलावा सभी काम बंद पड़े हैं। इसके चलते अब लोग रोजगार बदलने लग गए हैं। गलियों में नये-नये सब्जी वांले को देखकर लोगों में दहशत बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि पुलिस सड़कों पर चेकिंग तक ही सिमट कर रह गई है। लेकिन गलियों में कौन संदिग्ध घूम रहे हैं, इनका पता लगाने वाला कोई नहीं है। कई लोगों ने बताया कि सब्जी और गैस की दिक्कत तो नहीं है लेकिन अनजान लोग सब्जी बेचने गलियों में आ रहे हैं इनसे वायरस का भय बना हुआ है। कुछ लोगों ने कहा कि पहले हमारी गलियों में गिनती के दो या तीन लोग सब्जी बेचने पहुंचते थे लेकिन इन दिनों इनकी संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हो गई है। इनसे हमेशा संक्रमण का भय बना रहता है।