जमाती की वजह से पूरा गांव करना पड़ा सील
हरिद्वार(उद सहयोगी)। हरिद्वार के गैंडीखाता की गुज्जर बस्ती को सील कर दिया गया है। इस बस्ती में इतने जमाती मिले कि पूरे गांव को सील करना पड़ा। बस्ती में किसी के भी आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। सभी दिल्ली और देश के दूसरे हिस्सों सेेे वापस लौटे हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रशासन की टीम को गैंडीखाता गुज्जर बस्ती में गुरुवार देर रात दिल्ली, देवबंद और अन्य स्थानों से लौटकर आए 98 जमाती मिले। इन सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है। गांव में आवाजाही पूरी तरह रोक है। इतना ही नहीं गांव में भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है। उधर राज्य में शासन प्रशासन जमातियों को ढूंढने में लगा है जिन्हें ढूंढने और अस्पताल में भर्ती करना मुश्किल साबित हो रहा है। जमाती छुप छुपाकर भाग रहे हैं तो कहीं मेडिकल स्टाफों पर हमला किया जा रहा है तो कहीं पुलिस वालों पर।वहीं निजामुद्दीन मरकज में शामिल हुआ असम निवासी जमाती हरिद्वार के मेला अस्पताल में भर्ती है जिसने फिर भागने की कोशिश की। इससे पहले भी उसने एम्बुलेंस से भागने की कोशिश की थी और कई जगहों पर थूका था लेकिन पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया था। जमाती हरिद्वार मेला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। गुरुवार को आधी रात को अचानक गायब हो गया। स्टाफ ने उसे ढूंढा तो वह बाथरूम में छुपा मिला। जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली।