लाॅक डाउन के उल्लंघन पर पुलिस ने दिखाई सख्ती
पुलिस ने दर्जनों वाहन किए सीज,चालान भी काटे, घूम रहेे लोगों को पुलिस ने खदेड़ा,चार दुकानदार हिरासत में
रूद्रपुर/नानकमत्ता/गदरपुर।(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश में लाॅकडाउन है। जिला प्रशासन ने आज प्रातः 7 बजे से लेकक 10 बजे तक लोगो ंको आवश्यक सामान खरीदने की छूट दे रखी थी जिसके तहत लोगों ने बाजार में जाकर खरीददारी की लेकिन इस छूट का फायदा उठाकर कुछ लोग अनावश्यक रूप से घूमते नजर आये जिन्हें पुलिस ने लाठीयां फटकार कर खदेड़ दिया। पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए दर्जनों वाहनों को सीज कर दिया व तय सीमा के बाद दुकान खोलने पर चार दुकानदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस उनके खिलाफ मुकदमा लिखने की तैयारी कर रही है। कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार ने 31 मार्च तक पूरे प्रदेश को लाॅकडाउन घोषित कर दिया है लेकिन गत दिवस जिला प्रशासन ने चेतावनी की कि 27 मार्च तक मेडिकल स्टोर को छोड़ कर समस्त प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी और सड़कों पर किसी भी प्रकार की आवाजाही नहीं होगी। पुलिस ने सभी सीमाएं सील कर रखीं है सिर्फ स्वस्थ कर्मी, मीडिया कर्मी, विद्युत विभाग कर्मी, सुरक्षा कर्मी को इस लाॅकडाउन से छूट दे रखी है ताकि वह अपनी सेवाएं जारी रख सकें। इसके अलावा किसी भी व्यक्ति को सड़कों पर आने-जाने की छूट नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरिन्दरजीत सिंह ने आज स्वयं मोर्चा सम्भाला और पुलिस, पीएसी, सीपीयू कर्मियों के साथ मुख्य बाजार, इंदिरा चैक, रामपुर बाॅडर, डीडी चैक, श्यामा प्रसाद मुखर्जी चैक व अन्य इलाकों का जायजा लिया। इस दौरान सड़कों पर घूम रहे लोगों को लाठियां फटकार कर खदेड़ दिया गया तथा दो दर्जन बाईक व एक दर्जन कारों को सीज कर दिया गया। प्रशासन की सख्ती का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मुख्य बाजार में प्रातः 10बजे के बाद दुकान खोलकर बैठे चार दुकानदारों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और नियमों का उल्लघन करने पर उनके खिलाफ मुकदमा लिखने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी। वहीं एएसपी देवेन्द्र पिंचा भी पुलिस कर्मियों के साथा मोहल्लों मंे घूम-घूमकर लाउडस्पीकर के जरिये लोगों को घरों में रहने की चेतावनी दे रहे हैं साथ ही सड़कों पर बाईक, कार व टुकटुक लेकर घूम रहे लोेगो को कड़ी चेतावनी दी। पुलिस प्रशासन की सख्ती के बाद लोग अब घरों में कैद हो गये हैं। नानकमत्ता-मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार पुलिस ने लाॅक डाउन का कड़ाई से पालन करने के लिए थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने 10 बजे के बाद लोगों को दुकाने बंद करने को कहा साथ ही सड़कों पर घूम रहे लोगों को फटकार लगाकर घर भेेजा। आज प्रात 7 बजे से लेकर 10 बजे तक सब्जी व राशन की दुकानें खुली रहीं जिसमें खरीददारी करने वालों की भीड़ उमड़ी। इसके अलावा पूरा शहर बंद रहा। सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। थानाध्यक्ष भट्ट ने अनावश्यक घूम रहे लोगों को चेतावनी देकर घर भेजा। उन्होंने कहा कि जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। गदरपुर-लाॅक डाउन के दौरान नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्ती अपनाते हुए दर्जनों वाहनों के चालान किए गए अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्टð और पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल के दिशा निर्देशन में थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह द्वारा थाना गेट के सामने पुलिस टीम के साथ दर्जनों दो पहिया एवं चैपाया वाहनों के चालान किए गए। पुलिस की कार्रवाई से नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। आवश्यक सेवाओं में लगे वाहनों को छोड़कर पुलिस ने कई निजी और प्राइवेट वाहनों के चालान किए। अपर पुलिस अधीक्षक काशीपुर राजेश भट्टð द्वारा लाॅक डाउन के दौरान इधर-उधर वाहन लेकर घूमने वाले वाहन चालकों को फटकार लगाते हुए नियमों का पालन करने की नसीहत दी गई। इस दौरान उपनिरीक्षक जितेंद्र खत्री, शंकर सिंह रावत, सिपाही विनोद कुमार, प्रताप सिंह रावत, नंदन राम, कमलेश नेगी मदन मोहन अजय चैहान नवीन जोशी देवेंद्र राम, महिला सिपाही रेखा सती, कृष्णा देवी, होमगार्ड दीपक शर्मा एवं पीआरडी महेंद्र सिंह सहित तमाम पुलिसकर्मी मौजूद थे।