अब ट्रैफिक नियम तोड़े तो घर पहुंचेगा चालान

0

रुद्रपुर। एसएसपी वरिन्दर जीत सिंह ने बताया कि जनपद में संवेदनशील स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे और जिन स्थानों पर आपराधिक वारदातों की घटनाएं अधिक होती हैं वहां पर नाइट विजन सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे ताकि अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए जनपद के अनेक स्थानों पर सीसी टीवी कैमरे लगाये जायेंगे और इसके लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया जायेगा ताकि एनएच व मुख्य मार्गों पर जो व्यक्ति यातायात नियमों का उल्लंघन करता है सीसी टीवी कैमरे की मदद से उसे चिन्हित कर चालान घर भेजा जायेगा। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के साथ अब पुलिस सख्ती से पेश आयेगी। एसएसपी ने कहा कि सोशल मीडिया का गलत उपयोग करने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी। क्योंकि अधिकांशतः कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत वीडियो वायरल कर देते हैं जिससे समाज में भ्रम फैलता है। ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.