चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में छापा
रुद्रपुर। लगातार मिल रही शिकायतों के उपरान्त आज किच्छा रोड स्थित चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कालेज में छापा मारा गया। केंद्र सरकार के आदेश पर केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद की तीन सदस्यीय टीम डॉ. शौकत अली के नेतृत्व में वहां पहुंची और अस्पताल में छापेमारी कर वहां गहन निरीक्षण किया जिससे अस्पताल प्रशासन में हड़कम्प मच गया। चंदोला होम्योपैथिक मेडिकल कालेज के छात्र आशुतोष शर्मा, अरूण गंगवार और चन्द्रशेखर ने केंद्रसरकार को शिकायती पत्र भेजा था कि मेडिकल कालेज में अनियमितताएं बरती जा रही हैं और मानकों के विपरीत कार्य किये जा रहे हैं जिसको संज्ञान में लेते हुए केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद के निरीक्षक डॉ. शौकत अली के नेतृत्व में तीन सदस्यीय टीम ने यहां निरीक्षण किया। उन्होंने सम्पूर्ण अस्पताल की जानकारी लेते हुए वार्डों और कक्षों का निरीक्षण किया जहां निरीक्षण के दौरान एक्सरे रूम बंद मिले। इसके अलावा कई और अनियमितताएं पायी गयीं। डा. अली ने शिकायतकर्ता तीनों छात्रों के बयान भी दर्ज किये। उन्होंने कहा कि सारे मामले की रिपोर्ट लिखी जा रही है और दोषी पाये जाने पर अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।