कोरोना के चलते कांग्रेस का घेराव कार्यक्रम रद्द

डीएम कार्यालय में बेहड़ स्वयं देंगे सांकेतिक धरना

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व कैबिनेट मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलक राज बेहड़ ने जारी बयान में कहा कि देश में कोरोना वायरस की दस्तक को देखते हुए 16 मार्च को किसानों की मांगों को लेकर जिलाधिकारी घेराव कार्यक्रम को प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से वार्ता के बाद स्थगित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस गंभीर बीमारी है इससे हम सभी को सावधानी बरतने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि देश की जनता को स्वयं ही इस खतरनाक बमारी से लड़ना होगा। बेहड़ ने कहा कि आज किसान परेशान है, भाजपा सरकार किसानों की उपेक्षा कर रही है। उन्होंने कहा कि बरसात व भारी ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान पहुंचा है। राज्य सरकार ने अभी तक बरसात व ओलावृष्टि से हुए किसानों की फसलों के नुकसान का सर्वे करना भी जरुरी नही समझा। जबकि बरसात का क्रम अभी जारी है। उन्होंने कहा कि किसानों के हक की लड़ाई के लिए आगामी 16 मार्च सोमवार को प्रातः 11 बजे से 1 बजे तक कोरोना की दस्तक को देखते हुए वह स्वंय  जिलाधिकारी कार्यालय सांकेतिक धरना देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.