प्राॅपर्टी डीलर पर हमले के मामले में सौंपी तहरीर
काशीपुर(उद संवाददाता)। प्राॅपर्टी डीलर पर देर रात जानलेवा हमले के मामले में आज आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। प्रकरण के बारे में दर्जनों ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे ग्राम कचनाल गाजी कुमाऊं काॅलोनी निवासी सरदूल सिंह पुत्र अवतार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गत शुक्रवार की रात जब वह अपने दोस्त प्राॅपर्टी डीलर गोपाल सिंह बिष्ट एवं कुछ अन्य के साथ चामुंडा मंदिर के समीप स्थित सिंह रेस्टोरेंट में बैठा था इसी दौरान कुछ लोग अपने साथियों के साथ तलवार लाठी डंडे एवं हथियारों से लैस होकर अचानक होटल में आ धमके और प्राॅपर्टी डीलर बिष्ट से मारपीट करने लगे। जब उसने इसका विरोध किया तो हमलावरों ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसकी लाइसेंसी पिस्टल छीन ली। घटना से होटल में अफरा-तफरी मच गई।इस हमले में बिष्ट गंभीर रूप से ेघायल हो गया और हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। घायल अवस्था में बिष्ट को स्थानीय लोगों की मदद से राजकीय चिकित्सालय लाया गया यहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी है। शिकायती पत्र देने वालों में सरदूल सिंह गोल्डी सिंह मीका सिंह विरसा सिंह हरदेव सिंह मदन जोशी मदन बिष्ट अतुल राकेश सक्सेना घनश्याम पांडे राजू आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।