लोकसभा चुनाव में भाजपा को सबक सिखायेगी जनताः हरदा

पूर्व सीएम ने टनकपुर से शुरू की म्यर मैत यात्रा

0

खटीमा। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने आज टनकपुर से म्यर मैत यात्रा की शुरूआत की। हरीश रावत आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कुमाऊं क्षेत्र में लगातार सक्रियता बढ़ा रहे है। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज टनकपुर से उन्होंने अपनी यात्रा की शुरूआत की। खटीमा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। खटीमा में आयोजित सभा में पूर्व सीएम हरीश रावत ने मोदी सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला। हरीश ने कहा कि आजकल ईवीवीएम को लेकर देश में फिर चर्चायें हो रही है। लंदन में ईवीएम पर हुए खुलासे पर रावत ने कहा कि भाजपा ने लोकतंत्र की सभी संस्थाओं को ध्वस्त कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार ईवीएम में बटन दबाने से हर वोट भाजपा के खाते में डलवाये गये और भोली भाली जनता को गुमराह कर सत्ता तक पहुंच गये, जनता अब इस धोखेबाजी का बदला 2019 के चुनाव में अवश्य लेगी। हरीश ने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी जैसे तानाशाही और जनविरोधी फैसले लेकर मोदी सरकार ने जनभावनाओं का दमन करने का काम किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं के साथ हरीश रावत ने मुलाकात की और आगामी चुनाव के लिये टिप्स भी दिये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.