कर्मचारियों ने फूंकी शासनादेश की प्रतियां

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। उत्तराखंड जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन के बैनर तले किया जा रहा धरना प्रदर्शन आज तीसरे दिन भी जारी रहा। सैकड़ों विभिन्न विभागीय कर्मचारियों ने आरटीओ कार्यालय के सामने स्थित मैदान में धरना प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और शासनादेश की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। धरनास्थल पर आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने दोटूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि 5 मार्च तक उनकी एक सूत्रीय मांग का समाधान नहीं किया गया तो समस्त जनरल ओबीसी इम्पलाइज एसोसिएशन मजबूर होकर 5 मार्च से सभी आवश्यक सेवाओं को भी अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल कर लेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की होगी। इस दौरान दीपचंद जोशी, मोहन सिंह राठौर, प्रदीप जोशी, घनश्याम कांडपाल, महेंद्र बिष्ट, शशि बढई अधिकारी, संजय उपाध्याय, सुमन सिंह, कमलेश बगडवाल, राकेश जखमोला, जीवन बिष्ट, मंगल खाती, ऐजाज बेग, किशोर राणा, विपिन चैहान, गोपाल सिंह, राहुल जग्गी,उमा रजवार,तारा सनवाल, सुषमा चैधरी, लोकेश, सचिन चैहान, पंकज चैहान, सबा रानी, कहकशा कुरेशी, धर्मानंद छिमवाल, राहुल जोशी, वीरेेंद्र पांडे, हरजीत सिंह, मोहन जोशी, रविन्द्र सहित विभिन्न विभागों से आये सैकड़ों कर्मचारी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.