चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई को सौंपा ज्ञापन

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। जिला चिकित्सालय के एक चिकित्सक पर आपरेशन में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए शिष्टमंडल ने चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि जिला चिकित्सालय में कार्यरत डाॅ. ब्रजवाल को गत 22 फरवरी को अ ावास विकास निवासी अर्चना सक्सेना पत्नी अखिलेश सक्सेना पेट में बनी गाँठ दिखाने गई थी जहां पर सर्जन ने बिना टेस्ट कराए उनके पेट का आॅपरेशन तुरंत कर दिया। आरोप है कि चिकित्सक द्वारा बिना शुगर, ब्लड प्रेशर व हीमोग्लोबिन की जांच किये आपरेशन किया गया साथ ही अर्चना के पति से किसी पेपर पर हस्ताक्षर नहीं लिए गये। उस वक्त अर्चना जी के पति भी वहा उपस्थित नहीं थे वहां केवल उनकी लड़की और वह खुद थी। आरोप है कि आपरेशन के तुरंत बाद कोई दवा नहीं दी गई और अर्चना से घर जाने और सोमवार को आने को कहा। जिस पर जब वह गत दिवस ड्रेसिंग कराने जिला अस्पताल गई तो वहां आॅपरेशन वाले स्थान पटृटी कर तुरंत बाहर पैदल जाने को कह दिया। दर्द से कराहती अर्चना बेहोश हो गई। जिस पर वहां भीड़ जमा हो गई। अर्चना की छोटी लड़की वहां रोती रही लेकिन वहां कोई डाॅक्टर नहीं आया। फिर अचानक वहां कोई एक अस्पताल का कर्मचारी
आया उन्होंने उन्हें उठाया फिर उन्हें होश आया। ज्ञापन में आरोपी चिकित्सक के
कृत्य की जांच कराने और नियमानुसार कार्रवाई की मांग की गयी। ज्ञापन देने वालों में सौरभ गंगवार,के.पी. गंगवार,नीलम गुप्ता, तारामती,ममता राठौर,कमलेश गंगवार ,सुधा राठौर, पूनम,रवि कुमार,विपिन कुमारअखिलेश सक्सेना आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.