डीजे संचालक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
केलाखेड़ा (उद संवाददाता)। बैरिया दौलत चैकी से मात्र दो सौ मीटर की दूरी पर एक रिसेप्सन पार्टी में हुई डीजे संचालक की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए केलाखेडा थाने में एसएसपी वरिंदरजीत सिंह ने बताया कि इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्रतार कर विभिन्न धाराओं में दो मुकदमे पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है। गौरतलब है कि केलाखेडा क्षेत्र के गंगापुर निवासी अवतार सिंह बाजपुर में डीजे बजाने का कार्य करता था। विगत दिवस वह बेरिया दौलत में आयोजित हरेन्द्रजीत सिंह के पुत्र जिम्मी के शादी के बाद रिसेप्सन पार्टी में डीजे संचालित कर रहा था। देर रात 10बजे से पहले ही उसने नियमों का हवाला देते हुए डीजे बंद कर दिया तो कुछ युवक उससे भिड़ गये। गाली-गलौच के बाद अवतार सिंह की हत्या कर दी गई। केलाखेडा थाना पुलिस व बेरिया चैकी पुलिस भी मौके पर पहंुच गई। इसी को लेकर एसएसपी के निर्देश पर एएसपी राजेश भट्टð काशीपुर व सीओ दीपशिखा अग्रवाल बाजपुर के पर्यवेक्षण में अभियुक्त गुरदीप सिंह व लखविन्दर सिंह की गिरफ्रतारी व घटना में प्रयुक्त असलाह की बरामदगी हेतु तीन टीमों का गठन किया गया। गत दिवस पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त गुरदीप सिंह पुत्र हरवेल सिंह निवासी बैरिया दौलत व लखविन्दर सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी महौली जंगल बैरिया दौलत को मय वाहन कार संख्या डीएल 9सीपी 2110 से ग्राम नूरपुर उत्तर प्रदेश से गिरफ्रतार कर लिया । उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त दो नाली बंदूक 12 बोर लखविन्दर सिंह उर्फ फौजी के फौजी ढाबा एनएच 74 केलाखेडा से बरामद की गई। जाॅच करने पर लखविन्दर सिंह द्वारा अपनी लाईसेन्सी बंदूक गुरदीप सिंह को देना व गुरदीप सिंह द्वारा फायर करने की पुष्टि हुई है। वही दूसरी ओर इसी समारोह मे मौजूद हर्ष फायर करने वाले हरपाल सिंह पुत्र हरवेल सिंह निवासी बैरिया दौलत को गत दिवस गिरफ्रतार कर उसके कब्जे से हर्ष फायरिंग में प्रयुक्त लाइसंन्सी राइफल 315 बोर को बरामद कर उसके विरूद्व शस्त्र लाइसेन्स का दुरूपयोग करने पर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ,एसआई सुशील कुमार, प्रकाश चन्द्र,कां त्रिलोक सिंह, सूरज कुमार, तोरण सिंह,संजय कुमार थे। एसएसपी ने पुलिस टीम को 2500 रूपए देने की भी घोषणा की है।
एक गाणे दी वजां नाल ले लैयी मेरे पुत्र दी जान
केलाखेडा। एसएसपी वरिंदरजीत सिंह द्वारा जब परिजनों से इस सन्दर्भ में बात की गई तो पिता सुखविन्दर सिंह ने नम आखों व रूंधे हुए गले से याचनामयी स्वर में हाथ जोडकर पंजाबी भाषा में कहा कि साहब! मात्र एक गाणे दी वजां नाल ले लैयी मेरे 19साल दे गभरू पुत्त दी जान । साहब! अपराधी किसी कीमत पर छूटने नहीं चाहिए। जिस पर एसएसपी ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि कानून का पालन करते हुए एक युवक के साथ यह घटना हुई है। वह अपने स्तर से मामले में मजबूत साक्ष्यो से पैरवी करते हुए माननीय न्यायलय के संज्ञान में भी जाॅच के माध्यम से यह प्रकरण लाया जायेगा।
परिवार की स्थिति है दयनीय
केलाखेड़ा। पिता सुखविन्दर सिंह ने बताया कि उसके परिवार का खेवन हार चला गया। सुखविन्दर सिंह ने एसएसपी को बताया कि उसके दोनों पैरों में सड़क दुर्घटना में चोटें आयी थीं जिस वजह से वह वाहन नहीं चला पाता है। उसके परिवार की उपजीविका का साधन मेरे पुत्र अवतार सिंह की ही कमाई थी जिस पर एसएसपी बरिदंरजीत सिंह ने कहा कि शासन स्तर पर भी पत्राचार कर परिवार को आर्थिक मदद दिलवाने के लिए पुलिस विभाग प्रयासरत है।