प्रदेश की पहली डिजिटल कालोनी बनेगी मेट्रपोलिस सिटी
कल डीआईजी करेंगे डिजिटल ऐपप की लांचिंग
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। शहर की मेट्रोपोलिस सिटी कालोनी अब प्रदेश की पहली डिजिटल कालोनी बनने जा रही है। इसके अंतर्गत कलाोनी में अब रखरखाव और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल किया जायेगा। कालोनी के डिजिटल ऐप की लांचिंग कल डीआईजी जगतराम जोशी करेंगे। सुख सुविधाओं के लिहाज से अग्र्रणी मानी जाने वाली शहर की मेट्रोपोलिस कालोनी को महानगर की तर्ज पर विकसित किया गया है। यही वजह है कि इस कालोनी में हर कोई निवास करना चाहता है। मेट्रोपोलिस रेसीडेन्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेन्द्र शाही और वरिष्ठ संरक्षक विक्रांत फुटेला के प्रयासों से अब कालोनी प्रदेश की पहली डिजिटल कालोनी बनने जा रही है। माई नुकड ऐप के जजरिये कालोनी को डिजिटल किया जायेगा। यह ऐप सुरक्षा और रखरखाव व्यवस्था को पूरी तरह डिजिटल कर देगा। इस ऐप की लाॅंचिंग कल डीआईजी जगतराम जोशी और डीएम नीरज खैरवाल करेंगे। लाॅंचिंग समारोह में एसएसपी वरिन्द्रजीत सिंह, एएसपी देवेन्द्र पिंचा , डा. बसंत और डा. रवि फुटेला विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। कालोनीवासियों की एक बैठक में ऐप की लाॅंचिंग को लेकर व्यापक चर्चा करने के साथ ही तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। इस अवसर पर अवतार सिंह बिष्ट, विक्रांत फुटेला, संजय अरोरा, राकेश सिंह, दलीप सिंह, बृजेश तिवारी, सुमेश राय, अजय तिवारी, सुमित सक्सेना, सुनील शुक्ला, राजेश तिवारी, अजय पाॅपलानी ,शिखा सिंह आदि मौजूद थे।