सिडकुल से चोरी कैंटर सहित दो गिरफ्रतार

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। करीब एक सप्ताह पूर्व सिडकुल क्षेत्र से चोरी हुए कैंटर के मामले का खुलासा कर पुलिस ने वाहन सहित दो चोरों को गिरफ्रतार कर लिया जबकि उनका एक अन्य साथी पुलिस की गिरफ्रत से बाहर है। आज सिडकुल चैकी में मामले का खुलासा करते हुए सीओ अमित कुमार ने बताया कि एसएसपी के निर्देेश व एएसपी तथा सीओ के पर्यवेक्षण में पंतनगर थानाध्यक्ष अशोक कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम को कैंटर चोरी की घटना के खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को छत्रपाल का कैंटर संख्या यूके-06सीए /9872 चोरी हो गया था। जिसकी रपट दर्ज करायी गयी थी। उन्होंने बतायाकि घटना के खुलासे के लिए पुलिस टीम द्वारा करीब 4 दर्जन सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गयी जिनके आधार पर पुलिस वाहन चोरों तक पहुंच गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने एलायंस सिटीवन कालोनी पलविंदर सिंह पुत्र मलूक सिंह व ग्राम बिठौरा सितारगंज निवासी जावीर अली पुत्र जहांगीर शाह को गिरफ्रतार कर लिया जबकि उनका एक अन्य साथी अलताफ हुसैन पुत्र नबी हुसैन निवासी ग्राम गोधी खजूरिया रामपुर निवासी अभी फरार है। उनके पास से चोरी किया गया कैंटर भी बरामद कर लिया गया। सीओ ने बताया कि पलविंदर छत्रपाल का दोस्त था। पलविंदर का कैंटर भी सिडकुल की एक कम्पनी में चलता था। 30हजार रूपए में छत्रपाल का कैंटर बेचकर पलविंदर ने अपने कैंटर की छूटटी किश्तें बैंक में निपटायीं और फैक्ट्री में अपने कैंटर का जल्दी जल्दीनम्बर आने के मकसद से छत्रपाला का कैंटर चोरी किया था। सीओ ने बताया कि पलविंदर ने अपने साथियों की मदद से उक्त कैंटर कबाड़ी जाबिर अली को 80हजार रूपए में बेचा गया था। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआई अनिल उपाध्याय, राजेंद्र कुमार, कां. कैेलाश मनराल, किशोर फत्र्याल, अमित कुमार, सुनील कुमार व चन्द्रशेखर जोशी शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.