कन्या भ्रूण हत्या समाजिक कलंकःठुकराल

0

रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। कन्या भ्रूण हत्या सामाजिक कलंक है जिसे पूर्ण रूप से समाप्त करने के लिए समाज के सभी लोगों के साथ-साथ आशा कार्यकत्रियों को भी आगे आने की आवश्यकता है। यह बात विधायक राजकुमार ठुकराल ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत आशाओं को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने हेतु आयोजित आशा सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन मे कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आम जनता को बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरतंर कार्य कर रहे हैं। आज जरूरत है बेटियों को बेहतर शिक्षा देने के साथ ही उन्हें समाज में आगे बढ़ाने की। हमें बेटियों के प्रति मानसिकता बदलनी होगी। क्योंकि बिना बेटियों के समाज कभी आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि निर्धन परिवार की बेटियों के विवाह के लिए भी सरकार मदद करती है साथ ही समाज को भी इसके लिए आगे आना होगा। अपने सम्बोधन में जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या जघन्य अपराध है। इसे रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग को और अधिक कारगर कदम उठाने होंगे। कार्यक्रम को सीएमओ डाॅ. सैलजा भटट्, पीएमएस डाॅ. टीडी रखोलिया, डाॅ. अतुल जोशी, डाॅ. उदय शंकर, खण्ड शिक्षा अधिकारी मातादीन गौतम सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। इस दौरान आशा कार्यकत्रियों द्वारा अपनी विभिन्न समस्याओं को रखकर उनका समाधान कराने का आग्रह किया गया। इस दौरान अजय नारायण सिंह, आनन्द शर्मा सहित भारी संख्या मंे आशा कार्यकत्रियां थीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.