नशे की खेप के साथ गिरफ्तार मेडिकल स्टोर स्वामी गिरफ्तार
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। बनभूलपुरा पुलिस ने मदीना मेडिकल स्टोर के संचालक इनामुरर्हमान उर्फ इनाम पुत्र अब्दुल रऊफ निवासी गौजाजाली उत्तर हिमालय स्कूल को गौजाजाली में शनि बाजार रोड के पास से नशे की खेप के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से लीजैसिक नामक इंजेक्शन 14, एविल इंजेक्शन 14, सिरिंज 5 एमएल व एल्प्रासेफ 0.5 एमजी की अलग-अलग बैच नंबर की 120 गोलियां (12 पत्ते) और मोबाइल, 530 रुपये की नगदी, बगैर कागजातों की स्कूटी बरामद की। पूछताछ में इनामुरर्हमान ने बताया कि वह यह दवाएं बरेली के अली मेडिकल स्टोर से लाकर अपनी दुकान पर बेचता है। वह हल्द्वानी के कई क्षेत्रों में जाकर ग्राहकों की सुविधा अनुसार नशीली दवाओं को बेचता है और मोटा मुनाफा कमाता है। उसने पुलिस को बताया कि हल्द्वानी में उसके और भी मेडिकल स्टोर हैं। जो कि रामपुर रोड सुशीला तिवारी चिकित्सालय और बनभूलपुरा क्षेत्र में हैं। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया। वहीं लोगों का कहना है कि उनकी हल्द्वानी में मेडिकल की बहुत बड़ी चेन है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष सुशील कुमार ने बताया कि भौतिक निरीक्षण और कार्रवाई के लिए रिपोर्ट बनाकर ड्रग इंस्पेक्टर को भेजी गई है। पुलिस टीम में एसआई संजीत कुमार राठौर, मुन्ना सिंह, एहसान अली, घनश्याम आर्य, सुरेंद्र यादव रहे।