पहेली बना हनी की मौत का रहस्य

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र में लगभग पखवाड़े भर पूर्व दीवार के मलबे में दबकर हुई हनी नामक युवक की मौत आज भी पुलिस के लिए पहेली बनी है। घटना से चंद मिनट पहले खुद भुक्तभोगी ने परिजनों को फोन पर बताया कि तीन लोगों ने उसके ऊपर दीवार ढहा दी। मृतक की रिकाॅर्डिंग फोन में मौजूद होने के बावजूद पुलिस की जांच अवरुद्ध है। बीते 14 फरवरी को ग्राम कुंडेश्वरी निवासी हनीफ सलमानी पुत्र हबीब अहमद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 13 फरवरी को उसका पुत्र हनी एक युवक के साथ घर से गया था। 14 फरवरी की तड़के लगभग 4 बजे हनी ने पिता को फोन पर बताया कि उसकी जान को खतरा है। कोसी के करीब तीन लोगों ने उस पर दीवार का मलबा ढहा दिया और मौके से फरार हो गए। पिता को जब इसका पता चला तो वह तत्काल मौके की ओर भागे। जहां पुत्र हनी गंभीर रूप से घायल होकर तड़प रहा था। उसे तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां कुछ देर के बाद उसने दम तोड़ दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण मलबे के नीचे दबना बताया गया लेकिन दीवार के मलबे के नीचे वह कैसे दबा यह सवाल आज भी यक्ष प्रश्न बना है। घटना को घटित हुए लगभग पखवाड़े भर से भी अधिक का समय व्यतीत होने के बावजूद हनी की मौत के असल कारणों का पता नहीं चल सका है। हनी के मौत की गहनता से जांच करने पर हकीकत चैकानेवाले आ सकते हैं । अप्रत्याशित घटना को लेकर मृतक परिवार आज भी सदमे में है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.