मुआवजा मिलने के बाद रेडिसन के खिलाफ धरना समाप्त

0

रुद्रपुर। जस्टिस फॉर धैर्य को लेकर बैठे धरनारत लोगों का मुआवजा व आश्वासन मिलने के बाद धरना समाप्त हो गया। गत 25 नवम्बर को प्रीत विहार निवासी योगेश शर्मा का पुत्र धैर्य नैनीताल रोड स्थित रेडिसन होटल के एक कार्यक्रम में छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसका लम्बे समय से उपचार चल रहा है। गत दिनों बच्चे के उपचार को लेकर व रेडिसन होटल प्रबंधन की ओर से कोई कार्रवाई न होेने पर तमाम लोगों ने वहां धरना प्रदर्शन शुरू किया था। जिस पर पहले रेडिसन प्रबंधन 3 लाख और बाद में 5 लाख रूपए देने को तैयार हो गया था लेकिन वार्ता सफल नहीं हो पायी। आज पुनः तमाम लोग वहां धरना देकर बैठ गये जिस पर रेडिसन प्रबंधन ने बच्चे के उपचार के लिए 6 लाख रूपए मुआवजा देेने की घोषणा की वहीं विधायक राजकुमार ठुकराल के प्रयासों से सिडकुल एसोसिएशन ने भी बच्चे के उपचार के लिए 4 लाख रूपए देने की घोषणा की। एसोेसिएशन अध्यक्ष मुकेश तिवारी ने भी सिडकुल एसोसिएशन की ओर से 4 लाख रूपए उन्हें सौंपे वहीं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेश परिहार के प्रयासों से मुख्यमंत्री राहत कोष से बच्चे के उपचार के लिए 2 लाख रूपए की धनराशि दी गयी। विधायक ठुकराल ने बताया कि इस मामले में सांसद भगत सिंह कोश्यारी से वार्ता हुई तो उन्होंने प्रधानमंत्री विवेकाधीन कोष से मदद दिलाने का आश्वासन दिया है। जिस पर धरना समाप्त हो गया। इस दौरान रमेश वशिष्ठ, अंजू शर्मा, संजय जुनेजा, सुशील गाबा, सुशील चैहान, बीडी भट्ट, गौरव बेहड़, किरन विर्क,हिमांशु गाबा, सचिन मुंजाल, अवतार सिंह, गौरव आहुजा, हरीश चैधरी, राजीव कामरा, बंटी कोली, सुनील चुघ, भारत भूंषण चुघ, पायल शर्मा, रजनी चैहान, पार्वती, डॉली, सुनीता, अनीता विश्वास, सुमित्र, चम्पा, विमला शर्मा, राजवती शर्मा, लक्ष्मी, बबली, दीपा, सुमन रावत, सरोज भट्ट, मोनिका, कमला अधिकारी, शीला, आनंदी देवी आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.