परिवहन मजदूर महासंघ का दिल्ली में धरना
रुद्रपुर(उद संवाददाता)।भारतीय परिवहन मजदूर महासंघ के गत दिवस जंतर मंतर दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड बालकृष्ण शर्मा ने कहा कि यदि केंदं्र सरकार द्वारा कर्मचारियों का उत्पीड़न जारी रहा तो चरणब( तरीके से आंदोलन किया जायेगा। संगठन द्वारा केेन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को दस सूत्रीय मांगपत्र भी प्रेषित किया गया है जिसमें उत्तराखंड में वर्ष 2000 में प्रथम भाजपा सरकार में गठित लाम्बा कमेटी की संस्तुतियों को लागू करने, निगम को केंद्र सरकार द्वारा जेएनएनयूआरएम योजना के तहत 250 बसें उपलब्ध कराने, निगम को 200 इलेक्ट्रानिक बसें उपलब्ध कराने, निगम को घाटे से उबारने के लिए केंद्र द्वारा 50करोड़ की धनराशि प्रतिवर्ष आवंटित करने, पर्वतीय क्षेत्रों से पलायन रोकने को नये डिपो कार्यशालाओं का निर्माण करने, प्रमुख पर्यटन स्थलों में सीएनजी पम्प खोले जाने, निगम के विभाजन के पश्चात उत्तर प्रदेश परिवहन की सम्पत्तियों से राज्य परिवहन निगम की देय धनराशि वर्तमान बाजार मूल्य के अनुसार भुगतान कराये जाने सहित अन्य मांगें शामिल हैं। श्री शर्मा ने कहा कि परिवहन मजदूर संघ कर्मचारियों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करता रहा है और अपने अधिकारों व सम्मान की रक्षा के लिए हमेशा संघर्ष करता रहेगा।