बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य केंद्र में धरना प्रदर्शन

0

गदरपुर(उद संवाददाता)। प्रदेश में चरमराई हुई स्वास्थ्य व्यवस्था को सुधारने एवं हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित किए जाने की मांग को लेकर उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मोहन पाठक द्वारा चलाई जा रही मुहिम के तहत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गदरपुर में एक दिवसीय सांकेतिक धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया, जिसमें स्थानीय राज्य आंदोलनकारियों, सभासदों एवं क्षेत्रीय जनता द्वारा सहभागिता प्रदान की गई। सोमवार को पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड राज्य निर्माण आंदोलनकारी मोहन पाठक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में उत्तराखंड में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमराई हुई है। स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को न तो बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल हो रही है और न ही स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों के रिक्त पदों पर नियुक्तियां हो पाई है जिससे प्रदेश की जनता जान गंवाने को मजबूर हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को हल्द्वानी में स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित करना चाहिए क्योंकि समूचे पहाड़ और मैदानी क्षेत्र की जनता हल्द्वानी पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाएं हासिल करती है। उन्होंने कहा वर्तमान में सुशीला तिवारी अस्पताल की दशा दयनीय हो चुकी है जिसकी तरफ बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय रहते अगर प्रदेश में स्वास्थ्य की चरमराई व्यवस्था और हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल को एम्स की तर्ज पर विकसित नहीं किया गया तो क्षेत्रीय प्रदेश की जनता सरकार को सबक सिखा कर रहेगी। उन्होंने कहा कि सांकेतिक धरना प्रदर्शन का उद्देश्य जनता को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है। सांकेतिक धरना प्रदर्शन के दौरान उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी संजय गगनेजा, बलवीर सिंह, पूर्व सभासद मोहम्मद आलम, सभासद )षभ कंबोज, संजीव झाम, जसपाल डोगरा, जावेद सैफी, असगर अली, संदीप चावला, दानिश पाशा, जाकिर हुसैन, देवेंद्र तिवारी, नाजिम अली, अरुण बजाज, मयंक चुघ, जाहिद अली, एजाज अहमद, साबिर हुसैन, राकेश कुमार, मौ0 उमर, रवि कुमार, रिजवान अख्तर, फरमान अली एवं देवेन्द्र सिंह आदि तमाम लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.