तीसरी बार दिल्ली के सीएम बने केजरीवाल

0

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में अरविंद केजरीवाल आज तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप ली। दोपहर 12.15 बजे दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल केजरीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। केजरीवाल के शपथ ग्रहण में शामिल होने के लिए सुबह से ही रामलीला मैदान में लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनने के लिए केवल दिल्ली से ही नहीं हरियाणा, पंजाब समेत देश के कई राज्यों से आप के कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे हैं। समारोह में मनीष सिसोदिया के बाद शकूर बस्ती से आप विधायक सत्येंद्र जैन ने मंत्री पद की शपथ ली। अरविंद केजरीवाल के बाद पटपड़गंज से विधायक मनीष सिसोदिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। एलजी अनिल बैजल ने अरविंद केजरीवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों की नियुक्ति की घोषणा की। शपथ ग्रहण से पहले एलजी और अरविंद केजरीवाल की मुलाकात हुई। इस दौरान शपथ लेने वाले मंत्री भी साथ में थे। शपथ समारोह में रामलीला मैदान में कुछ लोग नायक फिल्म वाला पोस्टर लेकर भी पहुंचे है। जिसमें अभिनेता अनिल कपूर और अरविंद केजरीवा की तस्वीर लगी है। अनिल कपूर की तस्वीर के नीचे लिखा है नायक और केजरीवाल की तस्वीर के नीचे लिखा है नायक 2 पोस्टर का थीम है नायक टू इज बैक अगेन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.