ई-रिक्शा सवार महिला से हजारों की नकदी भरा पर्स झपटा

0

काशीपुर(उद संवाददाता)। पुलिस की लापरवाह गश्त के कारण कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र में छिनैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही है है। बदमाशों के हौसले बुलंद देख स्थानीय लोगों में दहशत है वहीं महिलाएं भी खुद को असुरक्षित महसूस करने लगी है। ज्ञातव्य है कि चार दिन पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने कुंडेश्वरी चैकी क्षेत्र में मल्टीवाल के समीप सरे शाम ई रिक्शा पर सवार होकर मां तथा भाई के साथ अस्पताल से घर जा रही युवती के हाथ से नोटों भरा पर्स छीन लिया और मौके से भाग गए। पर्स में 35 हजार रुपये थे। पुलिस इस घटना का खुलासा नहीं कर पाई थी कि विगत रात्रि कुंडेश्वरी रोड पर आरटीओ कार्यालय के समीप एक बार फिर से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस की समूची सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए ई रिक्शा सवार महिला से पर्स छीन लिया जिसमें 28 हजार रूपये नकद, सोनू की अंगूठी व मोबाइल मौजूद था। ढकिया कला कुंडेश्वरी निवासी परमजीत कौर पत्नी खजान सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्यवाही करने की मांग की है। घटना के वक्त परमजीत कौर ई रिक्शा पर सवार होकर काशीपुर से कुंडेश्वरी जा रही थी। कुंडेश्वरी चैकी में तैनात मुंशी से जब इस संदर्भ में जानकारी ली गयी तो उसका कहना था कि तहरीर में रकम का जिक्र नहीं है। जानकारी मिलने पर पुलिस के साथ एसओजी टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने महिला से घटना के संदर्भ में आवश्यक जानकारी लेकर आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पुलिस ने भारी दबाव के चलते मुकदमा दर्ज कर लिया जबकि पहली घटना में पुलिस आज तक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.