सबसे पिछड़ी विधानसभा बन चुकी है रुद्रपुरःबेहड़

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। पूर्व मंत्री व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता तिलकराज बेहड़ ने कहा की रुद्रपुर विधानसभा का नाम उत्तराखंड की प्रमुख विधानसभा के नाम से आता था। जिस विधानसभा को उत्तराखंड के लोग नम्बर एक विधानसभा के नजरिये से जानते थे। वो ही विधानसभा आज सबसे पिछड़ी हुई विधानसभा के नाम से जानी जाती है। श्री बेहड़ ने कहा की रुद्रपुर विधानसभा में समस्याओं का अम्बार लग गया है। शहर की अधिकांश सड़के टूटी हुई हैं सड़कों में गड्डे नहीं गड्डों में सड़के दिखाई दे रही है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। शमशान घाट के सामने शहर का सारा कूड़ा इकठ्ठा होने से गन्दगी का ढेर बना हुआ है। गन्दगी के कारण आस पास रहने वाले लोगो को गंभीर बिमारियों को झेलना पड़ रहा है। कूड़े के ढेर के कारण नेशनल हाईवे तक बंद हो चुका है। आने जाने के लिए एक ही सड़क पर चलना पड़ता है। उन्होंने कहा की अतिक्रमण हटाने के नाम पर काशीपुर बाईपास रोड पर बसे खोखे वालो को और बाजार में घरों को दुकानों को तोडा गया। शहर में करोड़ों की संम्पत्ति की बर्बादी हुई। अतिक्रमण हटाने के नाम पर रुद्रपुर का नक्शा ही बदला जा रहा है। श्री बेहड़ ने कहा की रुद्रपुर जब बसाया गया था तब दुकानों के आगे 10 फुट का फुटपाथ दिया गया था जिसका उपयोग दुकानदार कर सकें। उसके बाद नाली निर्माण हुआ था। फिर बाजार के बीचो-बीच सड़क बनाई गयी थी। दुर्भाग्य है की आज जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण आजादी के बाद पहली बार शहर का फुटपाथ समाप्त किया जा रहा है। नगर निगम द्वारा दुकानों के शटरों के सामने नाला बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा की रुद्रपुर शहर में तोड़फोड़ के अलावा एक भी बड़ा काम विकास के नाम पर नही हुआ है। श्री बेहड़ ने कहा की आज अगर वह रुद्रपुर के विधायक होते तो रुद्रपुर शहर की ये दुर्दशा नहीं होती। जिस तरह से इस विधानसभा के लोगो ने यहाँ के जनप्रतिनिधियों को झोली भर कर वोट दिए उसके बाद शहर की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन जनप्रतिनिधियों की बनती है परन्तु ये सब नाकाम साबित हुए हैं। श्री बेहड़ ने कहा की रुद्रपुर शहर को नजर लग गयी है बहुत समय से हो रही इस शहर की बर्बादी को अभी देखा नही जा रहा है। आजकल जनप्रतिनिधि सिर्फ फोटो खिचवाने तक ही सीमित रह जाते हैं। यह जनप्रतिनिधि धरातल पर काम करने में असफल साबित हो रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.