शोषण के खिलाफ सफाईकर्मी हुए एकजुट
रुद्रपुर। उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आज निगम सभागार में अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की संयुक्त बैठक में प्रदेश में सफाईकर्मियों के हो रहे शोषण व अत्याचार पर गहन मंथन करते हुए संयुक्त मोर्चा बनाकर संघर्ष करने का निर्णय लिया गया। बैठक का शुभारम्भ भारत रत्न भीमराव अम्बेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन व पुष्प अर्पित कर किया गया। बैठक मेें वक्ताओं ने कहा कि ठेका प्रथा समाप्त करने, बीमा पालिसी बहाल करने, संविदा व दैनिक वेतन की व्यवस्था बहाल करनेे, सफाई मजदूरों में ही सफाई नायक व निरीक्षक बनाये जाने, मृत पदों को जीवित करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने, मोहल्ला स्वच्छता समिति कर्मियों को 18हजार रूपए मानदेय व नियमित करने, सफाई कर्मियों को प्राप्त आवासों का मालिकाना हक देने, महिला आरक्षण के तहत कर्मियों को सफाई नायक बनाने, शिक्षित सफाई मजदूरों को लिपिक वर्ग में पदोन्नत करने, मृतक आश्रित में शिक्षा के आधार पर नियुक्ति देने, औद्योगिक इकाईयों में कार्यरत सफाई मजदूरों कोे न्याय दिलाने, सरकारी अर्ध सरकारी कार्यालयों व निजी चिकित्सालयों में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को शोषण से मुक्ति दिलाने तथा ग्रामों में निवास कर रहे वाल्मीकि समाज को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संयुक्त मोर्चा एकजुट होकर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पिछले काफी समय से सफाईकर्मियों की न्यायोचित मांगों की निरन्तर अनदेखी की जा रही है जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। अपने अधिकारों को प्राप्त करने व समस्याओं का समाधान कराने के लिए सफाईकर्मी एक बैनर तले एकत्र हो रहे हैं। यदि सरकार द्वारा सफाईकर्मियों का शोषण रोक समस्याओं का शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो इसके खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष किया जायेगा। बैठक को कई वक्ताओें ने सम्बोधित किया। बैठक के पश्चात संयुक्त मोर्चे की कार्यकारिणी का गठन किया जायेगा। इस दौरान राम अवतार राजौर, सुरेंद्र तेश्वर, गौरव संतोष, अशोक वाल्मीकि, विनोद श्रेय, यादराम वाल्मीकि, कैलाश पाठक, राजेश भारती, राकेश वाल्मीकि, राजपाल, मुकेश वाल्मीकि, राम लखन ठाकुर, राजीव मरदान, राजीव कुमार, पंकज, प्रकाश चंद, सुरेंद्र, किशन लाल, सुनीता, कल्लन, मोतीलाल, देव कुमार, गिरेश देवी, गिल्लो देवी, मुन्नी, गुड्डी सहित प्रदेश भर से आये कई सफाईकर्मी मौजूद थे।
देवभूमि सफाई कर्मचारी संघ ने किया विरोध
रूद्रपुर। नगर निगम सभागार में उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ, अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस व उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ की आयोजित संयुक्त बैठक का आज देवभूमि उत्त्राखंड सफाई कर्मचारी संघ ने कड़ा विरोध करते हुए सभागार के बाहर जमकर नारेबाजी की। दोनों पक्षों के मध्य तनाव की सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल भी निगम परिसर आ पहुंचा और दोनों पक्षों से वार्ता कर उन्हें शान्त कराया। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के जिला महासचिव ने बताया कि गत 26 सितम्बर 2018 को श्रमायुक्त उत्तराखंड ने एक शासनादेश जारी कर उत्तराखंड स्वच्छकार कर्मचारी संघ ट्रेड यूनियन के संबंध में आदेश किया था कि संगठन मान्यता प्राप्त नहीं है तथा किसी भी धारा में शाखा कार्यकारिणी गठित नहीं कर सकता। विरोध करने वालों में सुनील, मनोज, लक्ष्मण चैहान, सूरज, संदीप, रंजीत, मुकेश, नन्हें, रामअवतार, दिनेश, उमेश, राजीव, पप्पू, करन व अर्जुन आदि शामिल थे।