गदरपुर के ग्रामीणों ने किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
रूद्रपुर,(उद संवाददाता)। ग्राम पंचायत झगड़पुरी के मझरा हसन गांव की राजकीय कन्या इंटरमीडिएट कालेज के लिए आवंटित जिला पंचायत की भूमि पर गदरपुर नगरीय क्षेत्र का कूड़ा कचरा व घरेलू मल, जल के डम्पिंग स्थल के लिए चयनित किये जाने की प्रक्रिया रोककर विद्यालय स्थापित किये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर सम्बन्धित अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि ग्राम मझराहसन निवासी बुक्सा अनुसूचित जनजाति के स्व. खीम सिंह ने 70 वर्ष पूर्व अपनी निजी कृषि भूमि में से 4 एकड़ भूमि क्षेत्रीय विद्यार्थियों कोइंटरमीडिएट तक की शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए विद्यालय स्थापना हेतु तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग को भेंट स्वरूप दी थी। उधमसिंहनगर जनपद और अलग उत्तराखंड राज्य बनने पर यह भूमि जिला पंचायत को स्थानांतरित कर दी गयी लेकिन कन्याओं के लिए इंटरमीडिएट विद्यालय की स्थापना नहीं की गयी। गदरपुर के आसपास क्षेत्र के ग्राम पंचायतों में हजारों की संख्या में लोग निवास करते हैं और छात्र छात्राओं को पढ़ाई के दूरस्थ विद्यालयों को जाना पड़ता है तथा प्रवेश न मिलने के कारण अनेक छात्र छात्राएं शिक्षा से वंचित रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि इस भूमि पर कूड़ा कचरा और मल जल फेंका जायेगा तो संक्रामक रोग फैलने का खतरा बढ़ जायेगा। उन्होंने कहा कि इस स्थान पर डम्पिंग क्षेत्र स्थापित न किया जाये और राजकीय कन्या इंटरमीडिएट विद्यालय स्थापित किया जाये। प्रदर्शन कर ने वालों में आनंद सिंह, सुमन सिंह, पुष्पा रानी, प्रीती, खुशीराम, ममता, शिव सिंह, शेर सिंह, रामअवतार, रेखा, रूपा, पूजा, लक्ष्मण सिंह, गोपाल, चेतराम, जागन, धरमपाल, सुनीता, संतोष्ज्ञ, भारत, सरोज, शक्ति, मानसिंह, शराफत, अनीस, शाहिदद, फरमान, आसिफ, फिरासत, अहसान अली, यासीन, खालिद, हरबंस सिंह, भूरा, सारिका, मेहनाज, विद्या, तुलसी, शकुंतला, गीता, गोपाल, आरती, नेहा, पार्वती, किशन सिंह, फूल सिंह, जसपाल सिंह, जसविंदर सिंह, करनैल सिंह, दलजीत, सना, समरीन आदि मौजूद थे।